उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में चुनावो की घोषणा आचार संहिता लागू , उत्तराखंड में 14 फरवरी को तारीख को होगा चुनाव,,,।

उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में चुनावो की घोषणा आचार संहिता लागू , उत्तराखंड में 14 फरवरी को तारीख को होगा चुनाव,,,।
Spread the love

2022 विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चूका है | चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की जानकारी दे दी है | 5 राज्यों में आज चुनावों की तारीख का ऐलान हो गया है , कुल मिलाकर 690 सीटों पर चुनाव होंगे | इस बार 18 करोड़ 34 लाख मतदाता डालेंगे वोट, यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होने हैं, बता दें कि यूपी में 403 , उत्तराखंड में 70, पंजाब में 117, मणिपुर में 60 और गोवा में 40 सीटों में चुनाव होने है, उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में पहले चरण वहीं मणिपुर में 2 चरण और यूपी में 6 चरण में चुनाव होंगे, यूपी में पहला चरण 10 फ़रवरी, दूसरा चरण 14 फ़रवरी, तीसरा चरण 20 फ़रवरी, चौथा चरण 23 फ़रवरी, पांचवां चरण 27 फ़रवरी, छठां चरण 3 मार्च को होगा, 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आयेंगे।

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु

.चुनाव आयोग के अनुसार कोरोना में चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण |

.इस बार 18 करोड़ 34 लाख मतदाता डालेंगे वोट |

.पूरी सुरक्षा के साथ होंगे विधानसभा चुनाव |

.कोरोना नियमों का पूरी तरह होगा पालन |

.पोलिंग बूथों की संख्या 16% बढाई गई |

.महिला मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी |

.कोविड नियमों के साथ होंगे चुनाव |

.चुनाव में उम्मीदवारों को देनी होगी क्रिमिनल केस की जानकारी |

.चुनावी खर्च की सीमा बढाई गई |

.उम्मीदवार 40 लाख रूपए तक कर सकेंगे खर्च |

.5 राज्यों में आचार संहिता लागू

.उम्मीदवार ऑनलाइन कर सकेंगे नामांकन |

.समय पर चुनाव कराना चुनाव आयोग की संवैधानिक जिम्मेदारी |

.नियमों के उल्लघंन पर होगी कड़ी कार्रवाई |

.कर्मचारी फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन अनिवार्य

.वोटिंग का समय 1 घंटे बढ़ाया गया |

.चुनाव आयोग का कड़ा और बड़ा फैसला |

.15 जनवरी तक चुनावी रैलियों पर रोक |

.कोई रोड शो नहीं, कोई साइकिल रैली नहीं, कोई पद यात्रा नहीं |

.चुनावी राज्यों में नुक्कड़ सभा पर भी रहेगी पाबंदी |

.नतीजों के बाद विजय जुलूस पर भी रोक |

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *