कोटद्वार: ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत 52 स्कूली बच्चों के चेहरों पर आयी मुस्कान,,,।

कोटद्वार: ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत 52 स्कूली बच्चों के चेहरों पर आयी मुस्कान,,,।
Spread the love

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश भर में चलाये जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं शिक्षा दे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल लोकेश्वर सिंह द्वारा शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की ओर अग्रसर करने, भिक्षावृत्ति, कूड़ा बीनने, गुब्बारा बेचने आदि कार्यो में लिप्त बच्चों को चिन्हित कर उनका स्कूलों में दाखिला करवाने व हर सभंव मदद करने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत पौड़ी पुलिस द्वारा पूर्व में विभिन्न स्कूलों में दाखिला कराए गए बच्चों को दिनांक 05.05.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती जया बलोनी के द्वारा स्कूल ड्रेस, स्कूल बैग, शूज, किताबें, स्टेशनरी आदि स्कूली सामग्री वितरित की गई। स्कूली शिक्षण सामग्री मिलने पर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बच्चों के परिजनों द्वारा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पुलिस टीम (ए,एच.टी.यू) के इस कार्य व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया साथ ही एएचटीयू टीम के घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल भेजने हेतु अभिभावकों को प्रेरित करने व लगातार बच्चों की मॉनिटरिंग करने के प्रयासों की सराहना भी की गयी। पौड़ी पुलिस के शिक्षा के लिए बच्चों को प्रेरित करने के इन प्रयासों में लीलाधर भट्ट कल्याण समिति द्वारा बच्चों को स्कूल ड्रेस, स्कूल शूज, किताब व सिद्धबली स्वीट्स की तरफ से बच्चों को स्टेशनरी, लायन्स क्लब कोटद्वार डिग्निटी के प्रेसिडेंट रोहित बत्रा द्वारा बच्चों के लिए कॉपियां व स्टेशनरी एवं शिक्षिका अनुपसोला द्वारा बच्चों के लिए स्कूल बैग उपलब्ध करवा कर पौड़ी पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति अभियान के अंतर्गत दाखिल किए गए गरीब बच्चों को स्कूली सामग्री उपलब्ध करवाकर सहयोग किया गया।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *