उत्तराखंड में पलायन की वजह से साढे तीन लाख मतदाता लोकसभा चुनाव में नहीं दे पाएंगे वोट,,,।

उत्तराखंड में पलायन की वजह से साढे तीन लाख मतदाता लोकसभा चुनाव में नहीं दे पाएंगे वोट,,,।
Spread the love


देहरादून/उत्तराखंड *** निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के जरिए मतदान से पूर्व मतदाताओं तक वोटर स्लिप पहुंचाने की व्यवस्था की है। इसके तहत एक सप्ताह से राज्य के सभी जिलों में बीएलओ घर- घर जाकर स्लिक उपलब्ध करवा रहे।उत्तराखंड लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची में शामिल उत्तराखंड के दस जिलों में 3.53 लाख के करीब वोटर, चुनाव आयोग को दिए गए पते पर नहीं मिले हैं

। इन मतदाताओं के घर पर नहीं मिलने के पीछे पलायन को मुख्य वजह माना जा रहा है।निर्वाचन आयोग ने बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के जरिए मतदान से पूर्व मतदाताओं तक वोटर स्लिप पहुंचाने की व्यवस्था बनाई है। इसके तहत पिछले एक सप्ताह से राज्य के सभी जिलों में बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं को वोटर स्लिप उपलब्ध करा रहे हैं।लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे वोटर हैं जो बीएलओ को घर पर नहीं मिल रहे हैं। एक बार वोटर के न मिलने पर कई स्थानों पर बीएलओ दो और तीन बार भी स्लिप देने पहुंच रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद वोटर नहीं मिल रहे हैं।

ऐसे में माना जा रहा है कि यह वे मतदाता हैं जिनके नाम तो मतदाता सूची में दर्ज हैं लेकिन वास्तव में वे रोजगार या अन्य वजहों से शहरों में पलायन कर गए हैं। विदित है कि राज्य में कुल 83 लाख के करीब मतदाता हैं।

किस जिले में नहीं मिल रहे कितने मतदाता

पिथौरागढ़ 75,273

देहरादून 45,700

बागेश्वर 43,600

टिहरी 41,000

पौड़ी 37,451

अल्मोड़ा 36,090

हरिद्वार 32441

चंपावत 22,660

यूएसनगर 15, 073

रुद्रप्रयाग 4000

कुल 3,53,288

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *