सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटद्वार में विज्ञान के उपक्रमों पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,,,।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कोटद्वार में विज्ञान के उपक्रमों पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,,,।
Spread the love

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** जानकीनगर स्थित संस्थान रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में है आज विद्या भारती योजनानुसार सर आचार्य प्रफुल्ल चंद राय की स्मृति में आयोजित युवा विज्ञान सप्ताह के द्वितीय दिवस पर विज्ञान के उपक्रमों पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती एवं उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला ने संयुक्त रूप से किया। विज्ञान विभाग प्रमुख राहुल भाटिया ने बताया कि आज के दिवस पर छात्र छात्राओं ने रसायन, जीव, भौतिक विज्ञान के उपक्रमों पर आधारित रंगोली बनाई। इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 20 तथा सीनियर वर्ग में 26 छात्र छात्राओं ने समूह के आधार पर प्रतिभाग किया । जूनियर वर्ग में कक्षा सप्तम की छात्राएं हिमानी, खुशी, अनन्या, डिंपल का ग्रुप प्रथम, कक्षा षष्ठ से आयुषी, अनुष्का, भावना, आराध्या के ग्रुप ने द्वितीय , कक्षा सप्तम से इशिका, सौम्या, गुंजन, रियांश तथा कक्षा अष्टम से आस्था, अनन्या एवम अपर्णा के ग्रुप ने संयुक्त रूप से तृतीया स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में कक्षा द्वादश से सृष्टि लखेड़ा, सोनाली, निशा, रोहित और सानिया के ग्रुप ने प्रथम, कक्षा द्वादश से सृष्टि रावत, आयुष पोखरियाल, महक, सोनिया, परवीन एवम कक्षा दशम से दीप्ति, रितिका, उज्ज्वल, विवेक के ग्रुप ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एकादश से छवि, मेघा, पीयूष एवम दीपिका, नंदिनी और मोहित के ग्रुप ने संयुक्त रूप से तृतीया स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में रोहित बलोदी, सरोज नेगी, मोहन सिंह गुसाईं रहे। इस अवसर पर सहायक विज्ञान प्रमुख संगीता रावत, मीडिया प्रभारी राजन कुमार, शिवराम बडोला, चंद्रप्रकाश आदि उपस्थित रहे ।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *