रोटरी क्लब कोटद्वार द्वारा विभिन्न क्षेत्रो मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियो को सम्मानित किया गया,,,।     

रोटरी क्लब कोटद्वार द्वारा विभिन्न क्षेत्रो मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियो को सम्मानित किया गया,,,।     
Spread the love

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** रोटरी क्लब कोटद्वार का अधिष्ठापन समारोह व मण्डलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा त्याग, समर्पण व मानवता की सेवा के संकल्प के  साथ सम्पन्न हुई । इस अवसर पर रोटरी मण्डल 3100 की मण्डलाध्यक्ष रो○दीपा खन्ना ने वर्ष 2024- 2025 के नवनियुक्त अध्यक्ष गुरूबचन सिंह सचिव डी पी सिंह व उनकी कार्यकारिणी को शपथ दिलाकर व काॅलर पहनाकर पद भार ग्रहण कराया । इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रो मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन व्यक्तियो को सम्मानित किया गया ।     
  देवी रोड स्थित MIX GRAND HOTEL मे आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्य अतिथि रो○दीपा खन्ना ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि
समाज मे ऐसे कार्य करे जिससे जरूरत बन्द व्यक्ति की सहायता हो सके । उन्होंने कहा कि हमेशा पर्यावरण संरक्षण व पानी बचत पर ध्यान देना चाहिए । उन्होंने रोटरी क्लब कोटद्वार के कार्यो की प्रशंसा की ।
इस अवसर पर  मण्डलीय चीफ सहायक मण्डलाध्यक्ष सुशील साहू , सहायक मण्डलाध्यक्ष आधिकारिक यात्रा पराग पोरवाल, सहायक मण्डलाध्यक्ष अनीत चावला, कमल किशोर गुप्ता,दिवाकर अग्रवाल, वाई पी गिलरा,विपिन बक्शी,अनिल भोला ,बीना रावत,प्रतिभा गुप्ता, अनुराग अग्रवाल,दिनेश रस्तोगी, अमित अग्रवाल, सीमा उपाध्याय, ऋषि ऐरन,गोपाल बंसल, अब्दुल हुसैन अन्सारी ने विचार व्यक्त किए ।
समारोह मे निवर्तमान अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल ने वर्षभर किये गये कार्यो के लिए आभार व्यक्त किया तथा निवर्तमान सचिव प्रतिभा गुप्ता ने वर्ष 2023-2024 मे किए गए कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की । नवनियुक्त अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने क्लब के माध्यम से नये कार्य करने का विश्वास दिलाया व सचिव डी पी सिंह ने आगामी वर्ष मे किए जाने वाले कार्यो का व्यौरा दिया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष गुरूबचन सिंह, उपाध्यक्ष प्रतिभा गुप्ता , सचिव डी पी सिंह,उपसचिव विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर ,कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, सार्जेंट आर्म्स वीना रावत, निदेशक क्लब सर्विस अनीत चावला , वोकेशनल सर्विस अनुराग अग्रवाल,सामुदायिक सर्विस अनिल भोला, युथ सर्विस धनेश अग्रवाल व दीपक भाटिया, रोटरी फाउंडेशन सर्विस कमल गुप्ता, वाटर कर्न्सवेशन दिनेश चन्द्रा, पब्लिक ईमेज गोपाल बंसल, क्लब ट्रेनर वाई पी गिलरा,क्लब काउंसलर शरत चन्द गुप्ता मेम्बरचिप डवलपमेंट सर्विस विपिन बक्शी,डिजीज प्रिवेंशन एण्ड ट्रीटमेंट सर्विस संजीव अग्रवाल को मण्डलाध्यक्ष रो○दीपा खन्ना ने शपथ दिलाई ।
  कार्यक्रम का संचालन वाई पी गिलरा ने किया ।                        इस अवसर पर क्लब पत्रिका मालिनी  के 45 वे वर्ष के पहले अंक का विमोचन किया गया । मालिनी के सम्पादक वाई पी गिलरा है ।    इससे पूर्व सीमा उपाध्याय व उनकी टीम ने वन्देमातरम व स्वागत गान प्रस्तुत किया ।
  इस अवसर विभिन्न क्षेत्रो मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए छायाकार व पत्रकार कमल बिष्ट, सफाई कर्मचारी बाबूलाल, अखबार हाॅकर अनिल पाण्डेय को वोकेशनल अर्वाड से सम्मानित किया गया । 6 सदस्य विपिन बक्शी ,अनुराग अग्रवाल,वीना रावत ,कुमुद गुप्ता, बीना भोला व निशिथ माहेश्वरी  ने इस वर्ष PHF बनने की घोषणा की । दो नये सदस्य अभय रावत व राकेश मोहन भट्ट ने सदस्यता ग्रहण की  ।  
  इस अवसर पर अध्यक्ष  गुरूबचन सिंह , उपाध्यक्ष प्रतिभा गुप्ता, सचिव डी पी सिंह,उपसचिव विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर, कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, कुलदीप अग्रवाल,अमित  अग्रवाल,  मनीष अग्रवाल ,अनीत चावला अनिल भोला,भुवनेश कुंज, गोपाल बंसल,वाई पी गिलरा, विपिन बक्शी, दिनेश रस्तोगी, अनुराग अग्रवाल, धनेश अग्रवाल, ऋषि ऐरन, अशोक अग्रवाल, ज्योति स्वरूप उपाध्याय, दिनेश चन्द,  डा○एन पी पोखरियाल, वीना रावत, राजेश गुप्ता,प्रवीण गोयल,सन्देश अग्रवाल ,राजपाल आनन्द, अवधेश अग्रवाल, नरेन्द्र गोयल,धीरजधर बछवाण,डा○विजय मैठानी,नितिन अग्रवाल ,नरेश अग्रवाल इत्यादि सदस्य उपस्थित थे । 

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *