पौड़ी पुलिस ने 11 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर अन्तर्राज्यीय ठगों को पटना-बिहार से किया गिरफतार,,,।

पौड़ी पुलिस ने 11 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर अन्तर्राज्यीय ठगों को पटना-बिहार से किया गिरफतार,,,।
Spread the love

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** गत वर्ष 20 नवंबर को तहसीलदार यमकेश्वर श्रीमती सुधा डोभाल ने थाना यमकेश्वर में दिए शिकायती पत्र में बताया कि तहसील यमकेश्वर के सरकारी खाते की चैक बुक से अज्ञात लोगों ने 13 कूटरचित चैक विभिन्न खातों में लगाकर 11 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये थानाध्यक्ष यमकेश्वर के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक विभव सैनी के पर्यवेक्षण, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक मौ0 अकरम, प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल राजेन्द्र सिंह खोलिया, थानाध्यक्ष यमकेश्वर उमेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा जांच में पाया कि अभियुक्तगणों द्वारा फर्जी व कूटरचित चैकों द्वारा साउथ इण्डियन बैंक के खाता धारक निहाल सिन्हा पुत्र बच्चू सिह निवासी अशोक नगर एसटी माईकल स्कूल कंकरबाग लोहिया नगर पटना बिहार के खाते से 09 नवंबर 2023 को चेक से 99,700/- रुपए निकाले गए।इसी प्रकार फर्जी व कूटरचित चैक द्वारा साउथ इण्डियन बैक के खाता धारक रोहित राज पुत्र मनोज कुमार निवासी अशोक नगर सुमन मेडिकल कंकरबाग अशोक नगर पटना के खाते से 03 नवंबर 2023 को चैक से 94,000/- रुपए अवैध तरीके से निकाले गए। इसी प्रकार विभिन्न कूटरचित चैकों द्वारा बिहार राज्य के बेगुसराय, लखीसराय, मुगेर आदि स्थानों के खाता धारकों के खातों से कुल 11,27,027/- रुपए अवैध तरीके से निकाल लिये गये। गठित पुलिस टीम द्वारा बेगुसराय के खाता धारक कौशल यादव, विनोद यादव, वरुण यादव पुत्रगण चन्द्र देव यादव निवासी छरा पट्टी थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगुसराय बिहार के स्थानीय पतों पर जाकर जानकारी की गई तो पाया कि उक्त सभी खाते फर्जी नाम पते व फर्जी आधार कार्ड पर खोले गये हैं। अभियुक्तों द्वारा बेगुसराय, लखीसराय, मुंगैर पटना बिहार आदि स्थानो में एटीएम से निकासी की गई। एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कुछ सन्दिग्ध व्यक्तियों द्वारा एटीएम से धन की निकासी किया जाना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा बेगुसराय, लखीसराय, मुंगैर पटना बिहार आदि स्थानो में सैकडों एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया गया। जानकारी करने पर पाया कि दो व्यक्ति निहाल सिन्हा व रोहित राज द्वारा पटना के विभिन्न एटीएम से अपने व अन्य फर्जी खातों से एटीएम से धन निकासी की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद अभियुक्त निहाल सिन्हा पुत्र बच्चू सिह निवासी अशोक नगर रोड न0-3 एसटी माईकल स्कूल कंकरबाग लोहिया नगर पटना बिहार एवं अभियुक्त रोहित राज पुत्र मनोज कुमार निवासी अशोक नगर रोड न0-1 सुमन मेडिकल कंकरबाग अशोक नगर पटना के थाना कंकरबाग क्षेत्र के चाँदमारी चौक से देर रात गिरफ्तार कर पटना कोर्ट से ट्रांजिट रिमाण्ड पर लेकर आज न्यायालय कोटद्वार में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश पर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पौड़ी भेजा गया है। अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया कि उनका गैंग लीडर गोरे लाल यादव उर्फ दीपक कुमार उर्फ गोरखा पुत्र दिनेश यादव निवासी ग्राम हुसेना मेदनी चौक थाना जिला लखीसराय बिहार है, जो कि बैंकों के अन्दर से सरकारी निकायो, कार्यालयों के चैक खाता संख्या आदि की जानकारी लेकर उनके फर्जी चैक बुक, उक्त खातों की चैक बुक का क्लोन बनाकर विभिन्न फर्जी खातों में लगाकर पैसा निकाल लेते हैं और अभियुक्त गण अपना हिस्सा रखकर बाकी पैसा अपने लीडर गोरे लाल यादव को दे देते हैं । गोरे लाल यादव द्वारा गरीब आदिवासी क्षेत्रों मे रह रहे अशिक्षित लोगों को प्रलोभन देकर जिन व्यक्तियों के अभी तक आधार कार्ड नही बने हैं, उनका बायोमेट्रिक फिंगर प्रिन्ट लेकर तथा उनकी फोटो की जगह किसी अन्य की फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड तैयार किया जाता है तथा उन आधार कार्ड से फर्जी सिम कार्ड निकाल लिया जाता है। इसी प्रकार उन फर्जी आधार कार्ड एवं फर्जी सिम कार्ड से सेकडों फर्जी खाते खुलवाकर अभियुक्तों द्वारा देश के भिन्न-भिन्न सरकारी निकायो व सरकारी कार्यालयों के खातों एवं चेकों की जनकारी लेकर ठगी की घटना को अंजाम देते हैं। गोरेलाल यादव वांछित है, जिसकी तलाश की जा रही है।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *