मालिनी पार्षद संघ के सदस्यों ने उप जिलाधिकारी से मुलाकात की तथा एक ज्ञापन भी दिया,,,।

मालिनी पार्षद संघ के सदस्यों ने उप जिलाधिकारी से मुलाकात की तथा एक ज्ञापन भी दिया,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल *** आज मालिनी पार्षद संघ के सदस्यों ने उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी से मुलाकात की तथा एक ज्ञापन भी दिया वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुखपाल शाह ने कहा वार्ड नंबर 39 पूर्वी झंडी चौड मैं बिगत 3 वर्षों से दिव्यांग विद्यालय भारती देवी एजुकेशन फाऊंडेशन के माध्यम से चल रहा है जिसमें झंडी चौड छेत्र व मालिनी क्षेत्र के लगभग 40 दिव्यांग बच्चों से अधिक इस विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं भारती देवी एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश कुमार इसका संचालन करते हैं खुद अपनी जमा पूंजी से इन्होंने दो कमरे बनाए जो टीन सेट मैं बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं उसमें 6 महीने पूर्व मालिनी पार्षद संघ ने भारती देवी एजुकेशन फाउंडेशन के लिए विद्यालय बनाने हेतु उप जिलाधिकारी महोदय से मिलकर निशुल्क दो बीघा भूमि वार्ड नंबर 39 पूर्वी झंडी चौड से मांग की थी मगर अभी तक इस नेक काम के लिए प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की जबकि कमीशन करता है दिव्यांग बच्चों को लाने ले जाने में पूरा सहयोग फाउंडेशन करता है विद्यालय मे चार स्टाफ है उनका पूरा खर्चा फाउंडेशन के अध्यक्ष कमलेश कुमार करते हैं कमलेश कुमार का कहना है यदि फाउंडेशन को प्रशासन कुछ भूमि देती है तो उसमें फाउंडेशन अपनी अपनी पूंजी से दिव्यांग विद्यालय का भवन बना सकता है इस अवसर पर पार्षद संघ के संरक्षक सुखपाल शाह सदस्य पार्षद विवेक शाह पार्षद रोहिणी देवी ने आज उप जिला अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र इसमें कार्रवाई की जाएगी

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *