कोटद्वार: बीती रात आंधी तूफान व भारी बारिश से किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा,,,।

कोटद्वार गढ़वाल/उत्तराखंड *** भाबर क्षेत्र में बीती रात आंधी तूफान से भारी बारिश से किसानों की फसल को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा है, वार्ड नंबर 37 पार्षद वा किसान सलाहकार समिति ब्लॉक दुगड्डा के अध्यक्ष सुखपाल शाह ने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर विभिन्न किसानों के खेतों का नुकसान का जायजा लिया जिसमें कई किसान के खड़ी गेहूं की फसल को बे मौसमी बरसात से काफी नुकसान किसानों को उठाना पड़ा, इस मौके पर कृषक रमेश चंद लक्ष्मी देवी मुकेश चंद आदि के खेतों में लगभग 30 परसेंट गेहूं की खड़ी फसल का नुकसान हुआ है, ऐसे ही पूरे भाबर में कई किसानों के गेहूं की खड़ी फसल व फलदार आम के पेड़ों को नुकसान हुआ है, पार्षद किसान सलाहकार समिति अध्यक्ष सुखपाल शाह ने शासन प्रशासन से किसानों की फसल का नुकसान का आंकलन कर शीघ्र ही उन्हें मुआवजा देने की मांग की है। इस मौके पर हरि सिंह रावत अनीता देवी पत्नी स्वर्गीय हरीश चंद पुष्पा देवी दमयंती देवी आदि मौजूद रहे।
