यूपी मुख्यमंत्री कठोर बुलडोजर बाबा गुरु का नाम लेते ही रोने लगे,,,।

यूपी मुख्यमंत्री कठोर बुलडोजर बाबा गुरु का नाम लेते ही रोने लगे,,,।
Spread the love

यम्केश्वर गढ़वाल ***प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है योगी आदित्यनाथ के महाविद्यालय मैं बीए की कक्षा के साथ-साथ अब साइंस की कक्षाओं को भी शुरू किया जाएगा योगी आदित्यनाथ ने कहा की मै देव भूमि को कोटि कोटि नमन करता हूँ आज 1997 में अवैद्यनाथ की प्रेरणा से ही ये महाविद्यालय शुरू किया गया आज उनकी मूर्ति का अनावरण किया गया उनके अनुसार कांडी गाँव में ही मेरे गुरु यामकेश्वर में पैदा हुए थे वो लगातार यहाँ की शिक्षा को लेकर मुझसे पूछते थे कहा मैंने बताया था वहां इंटर कालेज चल रहा हैं लेकिन फिर डिग्री कालेज को लेकर हमने कोशिश की अब यहाँ बच्चे पढ़ रहें हैं और अब साइंस की क्लास भी शुरू होगी अपने गुरु को याद करते हुए योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए उन्होंने साफ कहा ये भावुक पल हैं मै उनकी जन्म भूमि पर मै उन्हें सम्मान देने का काम कर रहा हूँ, सीएम आदित्यनाथ ने अपने गुरुओ का भी सम्मान करने का अवसर मिला

कहा उत्तराखंड का युवा जहाँ भी जाएगा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा ही लेगा सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर कहा की पीएम मोदी लगातार उत्तराखंड के युवाओं से ये ही आग्रह कर रहे हैं की जुटकर काम में जुटे

कोरोना प्रबंधन की भी बात योगी आदित्यनाथ ने साफ कहाँ प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिस तरह से लोगो को राहत देने का काम किया गया फ्री में टेस्ट, फ्री में वेक्सीन, राशन देने का काम किया गया अगर ये संवेदनशील सरकार ना होती तो शायद ऐसा कभी नहीं हो सकता था
पलायन से उत्तराखंड को बचाना होगा देश तभी बच पायेगा यमकेश्वर को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि ज़ब हम यमकेश्वर जाते थे तो नदी में नहाते थे आज वहां पानी नहीं हैं पहाड़ में गदेरे सूख गए हैं ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए की प्रकृति को बचाया जाए उनके अनुसार कई तरीके के रोजगार इससे सृजित हो जाएंगे उनके अनुसार यूपी में हमने काफ़ी कुछ किया हैं उत्तराखंड में भी हमें ऐसे रोजगार देने की कोशिश करनी होगी


उन्होंने कहा कि अवैद्यनाथ जी इस इलाके में पैदा हुए थे यूपी के बारे में उन्होंने साफ कहा की मै 1 बजे तक यूपी में ही रहा क्यूंकि आज ईद भी थी कहा आज यूपी में सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी गई हैं हमारी कोशिश रहनी चाहिए सभी की धार्मिक आस्था का सम्मान होना चाहिए, कहा 1 लाख से ज्यादा लाउड स्पीकर उतर चुके हैं

कहा किसी की पढ़ाई ख़राब नहीं होगी किसी का स्वास्थ्य ख़राब नहीं होगा कहा हमने संवाद के साथ बात की जहाँ संवाद नहीं हो सका वहा क़ानून से काम लिया जाएगा

कहा त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परिषम्पतियों को लेकर कोशिश शुरू की उसे आगे बढ़ाया गया, कहा होटल को लेकर भी बात हुई जिसको हमने मान लिया कहा इतना भव्य बन चुका हैं की पुष्कर सिंह धामी जी अब कहेँगे अब भगीरथी होटल हमें दे दो,
कहा उत्तर प्रदेश में हमने भू माफियाओ की कमर तोड़कर रख दी हैं कहा 30 -35 वर्षो के बाद सभी से मिलने का अवसर मिला

कहा बीजेपी की सरकार नहीं बनती तो फिर मै कैसे आ पाता, सतपाल महाराज की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा की महंत अवैद्यनाथ से मुलाक़ात होती तो कहते थे सतपाल महाराज ने मुझे फाणु और बाड़ी खिलाई थी उसकी वो हमेशा चर्चा करते रहे हैं

धन सिंह रावत को लेकर भी योगी आदित्यनाथ ने तारीफ करते हुए बहुत कुछ कहा उच्च शिक्षा में काफ़ी कुछ काम किया कहा त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संकल्प लिया था उनकी मूर्ति लगाने के लिए बहुत भव्य मूर्ति बनाई गई गोरखपुर में भी ऐसी ही मूर्ति बनाई गई।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *