आजादी के अमृत महोत्सव स्वास्थ्य मेला के अर्न्तगत विकास खण्ड द्वारीखाल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,,,।

आजादी के अमृत महोत्सव स्वास्थ्य मेला के अर्न्तगत विकास खण्ड द्वारीखाल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,,,।
Spread the love


द्वारीखाल/यमकेश्वर *** दिनांक 20 अप्रैल 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव स्वास्थ्य मेला के अर्न्तगत विकास खण्ड द्वारीखाल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिह राणा, विकास खण्ड द्वारीखाल, एवं खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिह बिष्ट, सज्जन सिह रावत सहा0विकास अधिकारी(पं) द्वारा द्वीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का उद्दघाटन किया, कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से आये चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से आये लोागें की जॉचे की गयी एवं उचित परामर्श देते हुये निःशुल्क औषधि भी वितरित की गयी।


उक्त शिविर में डिजिटल हैल्थ कार्ड,आयुष्मान कार्ड, आदि सभी रेखीय विभागों द्वारा अपने अपने स्टॉल लगाये गये, तथा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये कोविड टीकाकरण एवं दिब्यॉग प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये।
मा0 प्रमुख द्वारा प्रत्येक स्टॉल का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा अपने सम्बोधन में श्री राणा जी द्वारा कहा गया कि मै हमेशा गरीब लोगों के साथ खडा हूॅ एवं खडा रहॅूगां। तथा क्षेत्र की जो भी मूलभूत समस्याऐं है उन्हे अवगत करवाने का कष्ट करवा दें।
इस कार्याक्रम में प्रधान ग्राम पंचायत तोली श्रीमती सीमा देवी, प्रधान लॅगूरी श्रीमती कमलेश्वरी देवी, प्रधान रिंगवाडगॉव श्रीमती मुन्नी देवी, प्रधान यशपाल सिह, प्रधान जगमोहन देवरानी, प्रधान प्रभाकर डोबरियाल प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी, एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम विष्ट, ज्येष्ठ प्रमुख श्रीमती नीलम नैथानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य यशपाल सिह, क्षेत्र पंचायत सदस्य, राजमोहन सिह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य मस्तान सिह, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप कुकरेती, आदि उपस्थित रहे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *