रानीपोखरी पुल टूटने के बाद जागा शासन, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु ने प्रदेश भर के पुलों की मांगी रिपोर्ट,,,।

रानीपोखरी पुल टूटने के बाद जागा शासन, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु ने प्रदेश भर के पुलों की मांगी रिपोर्ट,,,।
Spread the love

देहरादून उत्तराखंड *** उत्तराखंड में क्षतिग्रस्त और जर्जर हो चुके विभिन्न पुलों का अब उद्धार हो सकेगा, इसके तहत पुलों की जांच करा कर एक सप्ताह के भीतर शासन को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश जारी किए गए हैं,,,

आपको बता दें कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में खासकर पर्वतीय इलाकों में कई पुलों की स्थिति बहुत दयनीय बनी हुई है, कई पुल जर्जर स्थिति में पहुंच चुके हैं तो कईयों की रेलिंग और एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त है, प्रमुख सचिव लोनिवी आरके सुधांशु ने इस संबंध में प्रमुख अभियंता लोनिवि को जांच के लिए निर्देशित करते हुए 1 सप्ताह में रिपोर्ट देने को कहा है,,,

गंगोत्री हाईवे पर गंगोत्री में अस्सी गंगा नदी पर बना अस्थाई पुल, रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ व गौरीकुंड हाईवे को जोड़ने वाला जवाडी़ बाई पास सेतु, भिलंगना ब्लॉक में धर्मगंगा नदी पर झाला में निर्माणाधीन सेतु , बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत अरकडांई के पंचराड़ गदेरे में क्षतिग्रस्त सेतु , नसाली टिहरी मार्ग पर मरम्मत के अभाव में जर्जर गढ़माणा पुल, उत्तरकाशी के तिलोथ में निर्माणाधीन अप्रोच सेतु , गोपेश्वर में बामनाथ गदेरे का क्षतिग्रस्त गार्डन पुल और केदारनाथ केदारघाटी और तल्लानागपुर क्षेत्र को जोड़ने वाला मोटर सेतु आदि प्रमुख थे, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु के अनुसार मैंने पुराने पुल के संबंध में विभाग से 1 सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है उन्होंने पुराने पुलों का ब्यौरा देने को कहा है विभाग जांच करके मुझे रिपोर्ट भेजेगा और उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी,,,।

प्रदेश में पुलों की स्थिति

बड़े मोटर पुल 526,

छोटे मोटर पुल 1749

बड़े पैदल पुल 527

छोटे पैदल पुल 774

प्रदेश में कुल पदों की संख्या 3566

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *