रोटरी क्लब कोटद्वार की युवा सेवा योजना के अंतर्गत महर्षि विघा मन्दिर मे इन्ट्रेक्ट क्लब का गठन किया गया जिसमे स्मृति कुलाश्री अध्यक्ष व ख्वाइश रावत सचिव बनाये गये,,,।

रोटरी क्लब कोटद्वार की युवा सेवा योजना के अंतर्गत महर्षि विघा मन्दिर मे इन्ट्रेक्ट क्लब का गठन किया गया जिसमे स्मृति कुलाश्री अध्यक्ष व ख्वाइश रावत सचिव बनाये गये,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल *** रोटरी क्लब कोटद्वार की युवा सेवा योजना के अंतर्गत महर्षि विघा मन्दिर मे इन्ट्रेक्ट क्लब का गठन किया गया जिसमे स्मृति कुलाश्री अध्यक्ष व ख्वाइश रावत सचिव बनाये गये तथा कार्यकारिणी गठित करके शपथ दिलाई गई तथा साथ ही विघालय मे वृक्षारोपण किया गया,
महर्षि विघा मन्दिर मे आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने दीप प्रज्वलित करके किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चो को शिक्षा के साथ नेतृत्व करने की कला आनी चाहिए इसके लिए इन्ट्रेक्ट क्लब से अच्छा प्लेटफार्म नही मिल सकता ।उन्होंने छात्राओ को आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया ।
रोटरी अध्यक्ष डा○के एस नेगी ने कहा कि बच्चो के अन्दर नेतृत्व करने की भावना पैदा करने के लिए इन्ट्रेक्ट क्लब का गठन किया जाता है उन्होंने बताया कि इस समय विश्व मे लगभग 16,163 इन्ट्रेक्ट क्लब व लगभग 3,71,749 सदस्य है।
प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह गुंसाई ने इन्ट्रेक्ट क्लब खोलने हेतु रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर वाई पी गिलरा, सचिव ज्योति उपाध्याय ने विचार व्यक्त किए ।
इन्ट्रेक्ट क्लब का निम्न गठन किया गया
अध्यक्ष स्मृति कुलाश्री, उपाध्यक्ष संचित असवाल, सचिव ख्वाइश रावत, कोषाध्यक्ष सुहानी बिष्ट, निर्देशक प्रशान्त कुमार व रोशनी गुंसाई , क्लब इंचार्ज शमिक्षा पाण्डेय व 16 सदस्य बनाये गये ।
इनको रोटरी अध्यक्ष डा○के एस नेगी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई,,,


इस अवसर पर इन्ट्रेक्ट क्लब द्वारा विघालय मे वृक्षारोपण किया गया । गुडहल ,नीम गुलमोहर , पीपल ,इत्यादि के वृक्ष लगाये गये,,,


संचालन सचिव ज्योति उपाध्याय ने किया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष डा○के एस नेगी, सचिव ज्योति उपाध्याय, कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल, वाई पी गिलरा, डा○एन पी पोखरियाल, अमित अग्रवाल, विजय कुमार माहेश्वरी, बीना रावत, धीरजधर बछवान, अशोक अग्रवाल,नरेंद्र गोयल , डी पी सिंह, प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह गुंसाई इत्यादि रोटरी सदस्य ,विघालय स्टाफ व छात्र उपस्थित थे,,,।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *