प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने दुगड्डा विकासखण्ड के अन्तर्गत आमसौड एवं दुगड्डा में जरूरतमंद छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री का वितरण किया,,,।

प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने दुगड्डा विकासखण्ड के अन्तर्गत  आमसौड एवं दुगड्डा में जरूरतमंद छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री का वितरण किया,,,।
Spread the love

दुगड्डा यमकेश्वर *** यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत दुगड्डा ब्लॉक के रा0उ0मा0 वि0 आमसौड़ एवं रा0इ0का0 दुगड्डा में बॉटी अध्ययन सामग्री

आज प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने निर्धन छात्र छात्राओं को दुगड्डा विकासखण्ड के अन्तर्गत रा0उ0मा0वि0 आमसौड एवं रा0इ0का0 दुगड्डा में छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री का वितरण किया। इससे पूर्व प्रमुख द्वारीखाल ने दुगड्डा ब्लॉक के 13 विद्यालयों में निर्धन छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री बाट चुके है। विकासखण्ड द्वारीखाल और यमकेश्वर के सभी विद्यालयों में पूर्व में ही निर्धन छात्र छात्राओें को अध्ययन सामग्री वितरित की जा चुुकी है ये प्रमुख राणा की अनूठी पहल है कि पहली बार किसी जनप्रतिनिधियों ने 1500 निर्धन छात्र छात्राओं को गोद लेकर उनकी पूरी पढाई का खर्च उठाया है। राणा ने द्वारीखाल विकासखण्ड में कई विकासकार्य भी किए है वे कोई भी कार्य दलगत राजनीति से उठकर करते है,,,

अध्ययन सामग्री वितरण के दौरान राणा ने कहा कि मैं कल्जीखाल से ही निर्धन छात्र छात्राओं को गोद लेते आया हूऔर मै गरीबी को भली भॉति जानता हूॅ इसलिए मैने निर्धन छात्र छात्राओं को गोद लिया है जिसकी फीस से लेकर पढाई तक का खर्च मे वहन करूगा। यदि आप लोगोे का सहयोग मिलता रहा तो मै आगे भी इस प्रकार का कार्य करता रहुॅगा।


इस अवसर पर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमसौड के प्रधानाचार्य मदन मोहन, राम प्रसाद डोबरियाल, सम्पूर्ण सिंह उमरैला, नरेन्द्र सिंह गुसांई, लीलावती नेगी प्रधानाध्यापिका प्रा0वि0 आमसौड, ममता रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारीखाल, प्रभाकर डोबरियाल, संजू भाई दुगड्डा पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष, शिखर अग्रवाल, प्रमोद बिष्ट प्रधान तोली, एवं रा0इ0का0 दुगड्डा के प्रधानाचार्य द्विजेन्द्र जोशी, भावना चौहान नगरपालिका अध्यक्ष, ईश मोहन बहुगुणा, अनिल कुमार अध्यक्ष अभिभावक संघ, संजीव कोटनाला, मनमोहन कण्डवाल आदि के साथ भारी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित थे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *