ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवकों द्वारा अलग अलग स्थानों पर पौधा रोपण कार्यक्रम किया,,,।

ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवकों द्वारा अलग अलग स्थानों पर पौधा रोपण कार्यक्रम किया,,,।
Spread the love

सैंता यूं थे इन जन
अपणु नौनु-नौनी जाणी
औलाद तुम्हारी सेवा बिसरी भी जाली
पर छैल दींन नि बिसराली ये डाली
सैंता यूं थे इन जन
अपणु नौनु-नौनी जाणी
बाला जन ही हुंदिन ये डाली
जब रखिलया यूं थे पाली
तभी चमकली तुम्हारी घौर की हरियाली

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** कुछ इन्ही भावो के साथ आज दिनांक ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के स्वयंसेवकों द्वारा अलग अलग स्थानों पर पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया । पौधारोपण कार्यक्रम के पश्चात विद्वान जनों द्वारा सभी को संबोधित करते हुए बताया गया कि आज कल पर्यावरण में संरक्षण हेतु पौधा रोपण करना एवं उनके संरक्षण के लिए कार्य करने की अति आवश्यकता है । प्रकृति से जुड़ने के लिए उनके संवर्धन के लिए कार्य किया जाने चाहिए प्रकृति के अति दोहन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए ।। एवम सभी लोगो का कर्तव्य है जिस प्रकृति हवा पानी ईंधन सभी मिलता है उसके लिए हम सभी को एक साथ कार्य करने व उनके संरक्षण के लिए आगे आना होगा । ।
आज के कार्यक्रम में वन विभाग रेंज मटियाली में वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी बीडी जोशी , वन दरोगा कमलेश रतूड़ी , वन आरक्षी सतेन्द्र रावत, दीनदयाल रावत , कैलाश पांडे , रश्मि खत्री आशु कुमार, सीमा नेगी व सम्मानित ग्राम सरपंच रिंगवाड, सिरंडी ,हनुमंती एवम ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखंड के अध्यक्ष शिवम नेगी भी मौजूद रहे ।
एवम ग्रीन आर्मी देवभूमि के स्वयंसेवक अजय हमेदान एवम उनकी टीम द्वारा भरसार यूनिवर्सिटी में भी पोधा रोपण किया गया ।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *