कामन यूनिवर्सिटी एट्रेंस टेस्ट-स्नातक (CUET-UG) आवेदन की अंतिम तारीख पांच अप्रैल तक बढा दी,,,।
नई दिल्ली *** कामन यूनिवर्सिटी एट्रेंस टेस्ट-स्नातक (सीयूईटी- यूजी) के लिए आवेदन की अंतिम तारीख पांच अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को यह घोषणा की। सीयूईटी- यूजी के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 26 मार्च थी, जिसे इससे पहले 31 मार्च तक बढ़ाया गया था।
एनटीए की वरिष्ठ निदेशक (परीक्षा) साधना पाराशर ने कहा, अभ्यर्थियों और अन्य हितधारकों से प्राप्त अनुरोध के आधार पर सीयूईटी-यूजी – 2024 के लिए आवेदन पत्र आनलाइन जमा करने की समयसीमा पांच अप्रैल, 2024 को रात 9:50 बजे तक बढ़ा दी गई है।