कोटद्वार कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो. न. 7060470047 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा।
11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अलग-अलग जगहों से 03 नशा तस्करों को मय वाहन के पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** कोतवाली पौड़ी पुलिस ने दौराने चैकिंग अभियुक्त नितिन कुमार थपलियाल पुत्र स्व प्रेमकुमार थपलियाल, ग्राम ख़ूनीबड़ बेल, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को पाटीसैण क्षेत्र से स्कूटी नम्बर-UK 15B 7278 में 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुये मय स्कूटी के गिरफ्तार किया गया।।
थाना सतपुली पुलिस टीम ने दौराने चैकिंग अभियुक्त अंकित सिंह नेगी पुत्र मकान सिंह नेगी, निवासी ग्राम चौपड़ा, पो0 बाडियूं, तहसील व जिला पौड़ी गढ़वाल को वाहन संख्या UK12CA 0317 में 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए मय वाहन के गिरफ्तार किया गया है।
कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त राकेश पुत्र वीर सिंह, निवासी पदमपुर, थाना कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को गुलर पुल के पास से 06 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थानों में आबकरी अधिनियम के तहत अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की जनता से अपील:-
यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होती है कि कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है या कोई किसी सार्वजनिक स्थान पर नशा कर रहा है तो उसकी सूचना मो. न. 7060470047 पर दें, सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा। पौड़ी पुलिस द्वारा युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति की रोकथाम / अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।