कोटद्वार: दो वार्डों को जोड़ने वाली पुलिया भारी बरसात से क्षतिग्रस्त,,,।

कोटद्वार: दो वार्डों को जोड़ने वाली पुलिया भारी बरसात से क्षतिग्रस्त,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल/उत्तराखंड *** वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड के प्रेम नगर कॉलोनी से वार्ड नंबर 36 जोड़ने वाली 25 साल पुरानी पुलिया भारी बरसात से क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गई है,वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुखपाल शाह ने बताया कि आज प्रातः सुबह से लगातार भारी बारिश से प्रेम नगर कॉलोनी में पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई जो 25 वर्ष पुरानी लगभग थी, तथा नाले से सटे हुए खेतों को भी काफी नुकसान हुआ है कई लोगों के घरों पर दीवार में दरार आ गई हैं, पार्षद ने अवगत कराया कि इस पुलिया से प्रेम नगर बस्ती उससे सटे स्कूली बच्चे लगभग 400 मीटर दूरी पर पर प्राथमिक विद्यालय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूनियर हाई स्कूल मैं स्कूल बच्चे पढ़ने जाते थे मगर पुलिया ढहने से अब बच्चों को साडे 3 किलोमीटर दूर फेर से जाना पड़ेगा इसकी सूचना पार्षद द्वारा स्थानीय प्रशासन एसडीएम साहब प्रमोद कुमार को तुरंत दे दी, उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया तथा आश्वासन दिया कि शीघ्र इसमें कार्यवाही की जाएगी, फिलहाल जो पुलिया का मलवा नाले में गिरा हुआ है उसे जेसीबी द्वारा हटाया जाएगा ताकि उसमें पानी का रुकाव नही होगा।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *