रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे एमवेल टेक्नोलोजी आभा मण्डल परीक्षण शिविर मे 40 लोगो ने अपनी ऊर्जा की पहचान की,,,।

रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे एमवेल टेक्नोलोजी आभा मण्डल परीक्षण शिविर मे 40 लोगो ने अपनी ऊर्जा की पहचान की,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल/उत्तराखंड *** रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे एमवेल टेक्नोलोजी के सहयोग से आभा मण्डल परीक्षण शिविर सम्पन्न हुआ । शिविर मे 40 लोगो ने अपने आभा मण्डल से अपनी ऊर्जा की पहचान की ।
नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन मे आयोजित उक्त शिविर का शुभारम्भ एमवेल टेक्नोलोजी के ऊर्जा व वास्तु विशेषज्ञ व रोटरी क्लब खुर्जा के उपाध्यक्ष रो○सोम शर्मा ने किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि हमारे शरीर मे 7 चक्र काम करते है । यह टेक्नोलोजी 7 चक्रो का निरीक्षण करके मनुष्य के जीवन की ऊर्जा के बारे मे बताती है। उन्होने बताया कि यह अध्यात्मक व विज्ञान का संगम है तथा क्वांटम विज्ञान के आधार पर है ।
दिल्ली से आये पानी विशेषज्ञ नरेश भारद्वाज ने पानी ,कोल्डड्रींक,व अन्य खाने के सामान से मनुष्य के भीतर ऊर्जा मे पड़ने वाले असर के बारे मे विस्तार से बताया ।
रोटरी अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने अथितियो का स्वागत करते हुये कहा कि आप आभा मण्डल से अपनी ऊर्जा के सही दिशांकन से अपने जीवन मे खुशीयो एवं विकास का मार्ग जान सकते है ।
इस अवसर बंगलौर के सांइन्सिट डा○ डी के, संयोजक विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर ,अनीत चावला ने विचार व्यक्त किये । शिविर का संचालन संयोजक विजय कुमार माहेश्वरी ने किया तथा रोटरी सचिव ऋषि ऐरन ने अथितियो का आभार व्यक्त किया ।
शिविर मे 40 व्यक्तियो ने अपने आभा मण्डल से अपनी ऊर्जा की पहचान की जिसमे पुरूष ,महिलाऐ व बच्चे शामिल थे ।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ,सचिव ऋषि ऐरन ,कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल , संयोजक विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर , डी पी सिंह ,अनीत चावला, गोपाल बंसल ,अमित अग्रवाल,दीपक भाटिया,अनिल भोला, राजकुमार ,अजय भाटिया ,योगेश अग्रवाल ,अरविन्द बंसल,श्रीमती रेखा माहेश्वरी,श्रीमती नीलम माहेश्वरी, श्रीमती कान्ति चौधरी इत्यादि सदस्य इत्यादि उपस्थित थे ।

Scoler Academy

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *