बालाजी मन्दिर कोटद्वार में श्रीराम नवमी का पावन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया,,,।

कोटद्वार गढ़वाल/उत्तराखंड *** बालाजी मन्दिर कोटद्वार में राम नवमी के पावन पर्व पर मन्दिर यज्ञ हवन किया गया मन्दिर समिति के सदस्य सुशील भाटिया ने बताया कि हवन में बैठे समिति के सदस्यों ने सभी देशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की एवं कोरोना नामक वैश्विक वायरस से सभी को सुरक्षित रखने की पूजा अर्चना कर आरती की इसके बाद माता रानी ,श्री राम दरबार मे भोग लगाकर कन्यो का पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया सभी आये हुए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण करके पुण्य का लाभ कमाया इस अवसर पर बालाजी मन्दिर समिति के संस्थापक दिनेश ऐलावादी, वीना ऐलावादी, सुशील भाटिया, अमन अग्रवाल, विवेक, गौरव शर्मा, सागर राजपूत, सौरभ, सुनीता जागडा, आशा, पं जानकी द्विवेदी, पं मुकेश बलोधी, पं चंडी प्रसाद पंत, कीर्ति शर्मा, विकास ऐलावादी, शैलका ऐलावादी, आदि भक्तजन उपस्थित रहे हैं
