माता-पिता की इकलौती संतान के लिए स्कॉलरशिप का मौका , 17 जनवरी आवेदन का अंतिम दिन,,,।

माता-पिता की इकलौती संतान के लिए स्कॉलरशिप का मौका , 17 जनवरी आवेदन का अंतिम दिन,,,।
Spread the love


सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, सीबीएसई हर साल सिंग्ल गर्ल चाइल्ड के लिए स्कॉलरशिप ऑफर करता है. सेंट्रल बोर्ड द्वारा दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप का फायदा केवल वही कैंडिडेट्स उठा सकती हैं जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. इस स्कॉलरशिप की सहायता से वे क्लास दसवीं के बाद की अपनी पढ़ाई पूरी कर सकती हैं. हालांकि इसके लिए आवेदन करने की कुछ शर्तें हैं जिनके बारे में पता करने के बाद ही अप्लाई करें.

ये भी जान लें कि इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही हो सकते हैं. इसके लिए आपको सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइटपर जाना होगा जिसका का पता है – cbse.gov.in इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 जनवरी 2022 है.
कौन कर सकता है अप्लाई –

इस स्कॉलरशिप का लाभ केवल वही गर्ल कैंडिडेट्स उठा सकती हैं जिन्होंने सीबीएसई से क्लास दसवीं पास की है. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट ने सीबीएसई बोर्ड एग्जाम क्लास दस में कम से कम 60 प्रतिशत अंक पाए हों.

ये भी जरूरी है कि कैंडिडेट आगे की पढ़ाई यानी क्लास ग्यारहवीं और बारहवीं भी सीबीएसई से एफिलेटेड स्कूल से कर रही हो यानी सीबीएसई बोर्ड से कर रही हो.
अंतिम कंडीशन यह है कि जिस स्कूल में कैंडिडेट पढ़ाई कर रही है उसकी एकेडमिक ईयर के दौरान मंथली ट्यूशन फीस 1500 रुपए से ज्यादा न हो.

इस स्कॉलरशिप के लिए वही लड़कियां अप्लाई कर सकती हैं जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं, जिनके भाई या बहन कोई नही है

ऐसे करें आवेदन –

स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी cbse.gov.in पर. यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा, जो स्कॉलरशिप स्कीम के लिए होगा. इस पर क्लिक करें. क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जहां एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा CBSE Scholarship Scheme For Single Girl Child 2021 Link. इस लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर लें और बताए गए निर्देश के अनुसार उसे भरकर सबमिट कर दें. चाहें तो भविष्य के लिए उसकी हार्डकॉपी का प्रिंट निकालकर रख सकते हैं.

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *