माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज के सहयोग से “उत्तराखंड लोक साहित्य मंच” के तत्वाधान में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया,,,।(Video)

माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज के सहयोग से “उत्तराखंड लोक साहित्य मंच” के तत्वाधान में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया,,,।(Video)
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल *** उत्तराखंड लोक साहित्य मंच के तत्वाधान में माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज के सहयोग से कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के कालाबड़ में जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचने हेतु कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया,,,

Video – उत्तराखंड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच के द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरण

इस अवसर पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल बीबी ध्यानी (सेवानिवृत्त) एवं श्रीमती सुशीला ध्यानी ने माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज का हृदय से आभार व्यक्त किया,,,

उत्तराखंड लोक साहित्य मंच के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल ने इस अवसर पर माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज का हृदय से आभार जताते हुए कहा कि माता मंगला जी एवं बोले महाराज जी भोले महाराज जी पूरे भारतवर्ष में निस्वार्थ भाव से गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए मन वचन कर्म से लगातार बराबर से जन सेवा में तत्पर रहती हैं कहा की माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज विशेषकर उत्तराखंड में जरूरतमंद लोगों के लिए मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं उनके द्वारा समय-समय पर हमारी संस्था को कंबल स्वेटर आदि सामग्री वितरण के लिए प्रदान की जाती रहती है, माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज ने भविष्य में भी हमारी संस्था को जरूरतमंद छात्रों के लिए सर्दी हेतु स्वेटर देने का आश्वासन दिया है मुझे उम्मीद है कि शीघ्र ही वह हमारी संस्था की मदद लगातार करती रहेगी,,,

अध्यक्ष थपलियाल ने बताया कि ज्वालपा देवी संस्कृत विद्यालय और महाविद्यालय के निर्माण में उनका अद्वितीय योगदान है, छात्रों के खाने पीने की व्यवस्था माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज के द्वारा होती है मुख्य सड़क से मंदिर तक रास्ते में छाया हेतु टीन शेड का निर्माण उन्हीं की देन है, ज्वालपा देवी मंदिर समिति में समय-समय पर उनके द्वारा जनहित हेतु योगदान दिया जाता है, कहा कि इस प्रकार पूज्य माता जी एवं भोले महाराज जी की सारी शक्ति और धन संपत्ति जरूरतमंद लोगों की सेवा में ईश्वरी प्रसाद के रूप में मिल रही है,,,

इस अवसर पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल बीबी ध्यानी सेवानिवृत्त एवं श्रीमती सुशीला ध्यानी, संस्था के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल, उपाध्यक्ष के पी एल खंतवाल, सचिव अजय पाल सिंह रावत, सुरेंद्र लाल आर्य समाज सेवी, जनार्दन ध्यानी वरिष्ठ सदस्य, घनानंद कुकरेती एवं रवि डोबरियाल मौजूद रहे,,,।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *