मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड भारत का अमृत महोत्सव पर 33/11 के.बी जीआईएस विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय भवन का लोकार्पण व शिलान्यास किया,,,।

मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड भारत का अमृत महोत्सव पर 33/11 के.बी जीआईएस विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय भवन का लोकार्पण व शिलान्यास किया,,,।
Spread the love



कोटद्वार गढ़वाल *** हल्दूखाता में वन क्षेत्र की भूमि को हस्तांतरण कर 30 केवी के पावर प्लांट का लोकार्पण कर शुभारंभ वन एवं ऊर्जा मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोटद्वार भाबर क्षेत्र में बिजली शटिंग, ग्रिड अप डाउन होने, लाइन लंबी होने के कारण, कहीं पोल गिरने, तारों के टूटने जैसी जटिल समस्याओं व शिकायतों के चलते सब स्टेशन को बनाने का निर्णय लिया गया। अब इसके जरिए भाबर क्षेत्र सहित नगर निगम में बिजली की समस्या से निजात मिलेगी। एसडीओ कार्यालय का शिलान्यास भी किया गया।


भाबर क्षेत्र के हल्दूखाता स्थित इंटिग्रेटेड पावर डेवलेपमेंट स्कीम आईडीपीएस कारपोरेशन भारत सरकार की शहरी विद्युत प्रणाली व्यवस्था सुदृढ़ योजना 13 /11 केवी जीआईएस विद्युत उप संस्थान हल्दूखाता कोटद्वार का लोकार्पण किया गया। वन उर्जा मंत्री डाॅ.हरक सिंह रावत ने कहा कि अब
बिजली के बिल भी जमा होंगे। कई विद्युत परियोजना सहित लखवाड़ विद्युत परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा। उर्जा विभाग के कर्मचारी रात-दिन कार्य करते हैं। बिना बिजली के कुछ नही एक माह के अन्दर सौ करोड़ कमाया है। आपदा के दौरान बिल अक्टूबर तक छूट दी बिना पेनाल्टी के मार्च तक अपना बिजली का बिल जमा कर सकते हैं। 2017 में भरोसा कर सहयोग दिया, मैं आपके भाई व बेटे के रूप में रहंगा। कोटद्वार के चहुमखी विकास के लिए कार्य करता रहंगा, लालढांग सड़क का जल्द ही उद्घाटन किया जायगा। कार्वेट का चार गेट खुलवाने में कामयाब हुए, जिसका फायदा यहां का उन्होंने हमारे खिलाफ खबर छापकर फायदा किया उन अंग्रेजी अखबार का धन्यवाद किया। कण्वाश्रम में भव्य बंगला बनाया है जिससे टूरिस्ट यहां आये मेडिकल कॉलेज निर्खोमाण कार्य किया छ सौ करोड़ खर्च किया जायेगा। आपके भरोसे पर खरा उतर सकूं। सड़कों का भी शिलान्यास किया जायेगा।


भगवान इस अवसर पर भाबर मंडल चन्द्र मोहन जसोला, भुवनेश खर्कवाल, कै.जीएम धस्माना, रश्मि सिंह पूनम खन्तवाल, बृजपाल राजपूत, विजय लखेड़ा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष करमचंद परजापति, विमला गढ़वाली, देशबंधु गढ़वाली, संयोजिका महिला संस्था ,भाबर मंडल महामंत्री गौरव जोशी, सुरेन्द्र सिंह कुंवर, सरोज देवी, हिमानी बलूनी नगर मंडल मीडिया प्रभारी, अनीता उपाध्याय डाॅ. विजय अग्रवाल प्राचार्य भाबर कोटद्वार महाविद्यालय, डा.अनुराग अग्रवाल,मदन लाल टमटा आशीष अरोड़ा, गौरव सेनानी के दौलत सिंह रावत, सिमरन बिष्ट,लीला कण्डवाल, विस्तारक प्रदीप सैनी, महिला मोर्चा की अध्यक्ष, नीना बिंजोला,आशा ध्यानी, प्रियंका कण्डवाल, समाजसेवी गणेश जोशी,
विरेंद्र सिंह रावत,राजीव प्रजापति, परियोजना निदेशक अजय अग्रवाल, मदन लाल टमटा अधीक्षण अभियंता परियोजना,
राजीव फलरिया मुख्य महाप्रबंधक फाइनेंस कारपोरेशन, विभागीय अभियन्तागण व अन्य स्टाॅफ सहित सेकड़ों महिलाएं आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गौरव जोशी ने किया।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *