पौड़ी: गांवों में बन्द घरों में यूनिक स्टाईल में चोरी करने वाला शातिर चोर कड़ी मशक्कत के बाद आया पौड़ी पुलिस के चंगुल में,,,।

पौड़ी: गांवों में बन्द घरों में यूनिक स्टाईल में चोरी करने वाला शातिर चोर कड़ी मशक्कत के बाद आया पौड़ी पुलिस के चंगुल में,,,।
Spread the love

शातिर चोर से बड़ी मात्रा में चोरी किये गये सोने, चाँदी के जेवरात व नगदी की गयी बरामद

  1. दिनांक 19.01.2024 को थाना थलीसैंण में वादिनी महेश्वरी देवी पत्नी स्व0 जयपाल सिंह नि0 ग्राम तिमली पट्टी खाटली, तहसील बीरोखाल थाना थलीसैंण जनपद पौडी गढ़वाल ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति नें उनके घर का ताला तोड़कर गहने व बर्तन चोरी कर लिये हैं। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना थलीसैण पर मु0अ0सं0-02/24, धारा- 457,380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
  2. दिनांक 26.4.2024 को थाना रिखणीखाल में वादिनी सरोजनी देवी पत्नी स्व0 राजे सिंह नेगी नि0 ग्राम डाबरी वल्ली, थाना रिखणीखाल जनपद पौडी गढवाल ने थाना रिखणीखाल पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति नें वादिनी के घर का ताला तोड़कर कीमती सामान व गहने चोरी कर लिये हैं। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रिखणीखाल पर मु0अ0सं0-14/24, धारा 457,380 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
  3. दिनांक 12.5.2024 को वादिनी रोशनी पत्नी चतर सिंह, नि0 ग्राम घोटला, पो0ओ0 अंगणी, थाना रिखणीखाल पौडी शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय घोटला का ताला तोडकर अज्ञात चोर द्वारा सरकारी राशन व नगदी चोरी कर लिये गये हैं। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रिखणीखाल पर मु0अ0सं0-16/24, धारा- 457,380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड ** जनपद के दूरस्थ गांवों में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं का तत्काल संज्ञान लेते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा कई टीमों का गठन कर चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण कर अभियोगों का सफल निस्तारण करते हुये घटना में संलिप्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।

जिसके क्रम में जया बलोनी अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी, विभव सैनी क्षेत्राधिकारी कोटद्वार, के पर्यवेक्षण, सीआईयू प्रभारी, थानाध्यक्ष रिखणीखाल, थानाध्यक्ष सतपुली व थाना अध्यक्ष थलीसैंण के नेतृत्व में 03 पुलिस टीमों का गठन किया गया।

प्रथम टीम द्वारा जनपद में लगातार बाहरी मजदूरों एवं फड फेरी वालो का भौतिक सत्यापन किया गया। द्वितीय टीम द्वारा लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चैक की गयी तथा तृतीय टीम द्वारा सर्विलांस पर कार्य किया गया। गठित टीमों द्वारा अथक प्रयास कर ठोस सुरागरसी पतारसी करते हुये दिनांक 22.05.2024 को अभियुक्त विशन सिंह रावत पुत्र धर्म सिंह रावत को सिद्धखाल तिराहा रिखणीखाल के पास से मय चोरी किये गये सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।

अपराध करने का तरीकाः-

अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि सभी चोरियों को वह अकेले अंजाम देता है। चोरी करने से पूर्व वह ऐसे घरों को टारगेट करता है जो कई दिन से बन्द रहते है, दिन में वह उन बंद मकानों ढंग से रेकी कर लेता है। तत्पश्चात रात्रि में उन बन्द घरों/मकान/स्कूल के ताले सब्बल/सरिया से तोड़ता है फिर घर का कीमती सामान समेट लेता है उसके बाद उसी घर में आराम से खाना बनाता है और खाना खाने के पश्चात रात्रि में ही जंगल के रास्ते पैदल चलकर चोरी के माल को छुपा लेता था और फिर अन्य दूसरे गांव में जाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है, उसके पश्चात यह बीच-बीच में हरिद्वार भी चला जाता था। इसके द्वारा गांवों के अन्य कई घरों में भी ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया था।

अभियुक्त का नाम पताः-
बिशन सिंह रावत पुत्र ध्रुव सिंह रावत उम्र 36 वर्ष, नि0 ग्राम मोहनी, पो0ओ0 भवासी, तहसील कोटद्वार, जनपद पौडी हाल पताः सी-6 सुभाष नगर कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *