कोटद्वार में धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्यौहार,,,।

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** कोटद्वार नगर समेत भाबर क्षेत्र में आज ईद-उल-फितर का त्यौहार अत्यंत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर ग्रास्टनगंज स्थित ईदगाह में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने अल्लाहताला से देश और प्रदेश में अमन, चैन और खुशहाली की दुआ मांगी। मौलाना बदरूल हसन अंसारी ने भारी संख्या में ईदगाह नमाज अदा करने पहुंचे अकीदतमंदों को ईद की नमाज अदा करवाई। मौलाना बदरूल अंसारी ने लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हमें सभी धर्मों का सम्मान करते हुए आपस में मिल-जुल कर रहना चाहिए। नमाज के बाद अकीदतमंदों ने एक-दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान ईदगाह पर सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा।