कोटद्वार पुलिस ने की 6 और सक्रिय नशा तस्करों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही,,,।
कोटद्वार/पौड़ी गढवाल *** वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और आदतन अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी के पर्यवेक्षण व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने गैंग लीडर लालपुर कोटद्वार निवासी कमलेश खंतवाल, गौरीकुंड थाना सोनप्रयाग, ज़िला रुद्रप्रयाग निवासी अनूप गोस्वामी व प्रदीप गोस्वामी, गुलाबराम जिला रुद्रप्रयाग निवासी प्रशान्त गुसांई, गुप्तकाशी ज़िला रुद्रप्रयाग निवासी नागेश उनियाल और आमपड़ाव कोटद्वार निवासी जावेद उर्फ सोनू के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। अभियुक्तगण लगातार कोटद्वार के आसपास के क्षेत्रों में नशा तस्करी में सक्रिय थे। ये लोग पहाड़ी क्षेत्रों से चरस को कम दामों पर लाकर युवाओं को यहां ऊंचे दामों में बेचने का काम करते थे।