B.E.L. कोटद्वार में शानदार 12 लाख वार्षिक प्लेसमेंट मिला पौड़ी घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के 6 छात्रों को,,,।

B.E.L. कोटद्वार में शानदार 12 लाख वार्षिक प्लेसमेंट मिला पौड़ी घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के 6 छात्रों को,,,।
Spread the love

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल *** पौड़ी गढ़वाल के जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान (घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज) के छात्र/छात्राएं इन दिनों देश दुनिया में अपने संस्थान का नाम ऊँचा कर रहे हैं।

जिला मुख्यालय पौड़ी स्थित जी.बी. पन्त प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान, घुड़दौड़ी के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मैकेनिकल विभाग के 06 छात्र अपनी योग्यता का परचम लहराते/प्रदर्शन करते हुए कोटद्वार स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बी.ई.एल.) में 12 लाख के वार्षिक पैकेज चयनित हुए हैं| बी.ई.एल., जो कि भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है तथा सैन्य एवं नागरिक उपकरण एवं संयंत्र निर्माता है, द्वारा चलाये गए प्लेसमेंट अभियान में संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मैकेनिकल विभागों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया| इस प्लेसमेंट अभियान में संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग में अध्ययनरत पांच छात्रों प्रशांत गौरव, आस्था रावत, आयुष तिवारी, आशीष कुमार और सिद्धांत नामदेव तथा मैकेनिकल विभाग के एक छात्र कमलेश सिंह भंडारी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चयनित होकर न केवल अपना भविष्य उज्जवल किया अपितु अपने संस्थान, शिक्षको, अभिभावकों और क्षेत्र का गौरव भी बढ़ाया| चयनित छात्रों ने अपने चयन के लिए संस्थान की उच्च आधारभूत संरचना, कुशल एवं विशेषज्ञ शिक्षकों एवं अपने अभिभावकों के सहयोग का आभार व्यक्त किया| छात्रों ने यह भी बताया कि समय-समय पर प्लेसमेंट सेल द्वारा संस्थान में कौशल एवं संचार विकास की कार्यशालाएं आयोजित की जाती रही हैं, जिससे उनके मनोबल और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई और वे अपने विचारों को स्पष्ट और प्रभावशाली ढंग से अभिव्यक्त कर सकने में सक्षम हुए|
निदेशक डॉ. वी. एन. काला ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की| इस आयोजन मे संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के प्रमुख डॉ. कमलजीत सिंह भाटिया, तथा अन्य प्लेसमेंट समन्वयक श्री सुमित राणा (मैकेनिकल विभाग), डॉ. पुष्कर प्रवीण (इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग), श्री. अभिषेक गुप्ता (कंप्यूटर साइंस विभाग), डॉ. सुरेश चन्द्र फुलारा (बायोटेक विभाग), डॉ. सिद्धार्थ घनसेला (एम.सी.ए.), डॉ. सचिन नेगी (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग) एवं डॉ. सरीश चंद्रवंशी (सिविल इंजीनियरिंग विभाग) उपस्थित रहे| डॉ. भाटिया ने यह भी अवगत कराया कि छात्रों के कौशल निर्माण एवं प्लेसमेंट के लिए संस्थान एवं बी.ई.एल. के मध्य समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू.) की दिशा में कार्यवाही की जा रही है, जिससे संस्थान के छात्र बी.ई.एल. की उच्च स्तरीय इकाई में प्रशिक्षण प्राप्त कर कौशल निर्माण कर सकेंगे तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं में अपना चयन सुनिश्चित कर सकेंगे| श्री. अभिषेक गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में संस्थान के अंतिम वर्ष के 90 से भी अधिक छात्रों का चयन विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट सेल के प्रयासों द्वारा हो चुका है तथा संसथान में प्लेसमेंट प्रक्रिया अभी गतिमान है, जिससे निकट भविष्य में अन्य छात्रों को भी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की कंपनियों के माध्यम से प्लेसमेंट प्रदान किया जा सके|

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *