दिव्यांग और 80 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं को मतदान करवाने के लिए समुचित सहयोग प्रदान करें : जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल

दिव्यांग और 80 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं को मतदान करवाने के लिए समुचित सहयोग प्रदान करें : जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल
Spread the love

सभी विभागों में तैनात नियमित और आउटसोर्सिंग सभी कार्मिकों का शतप्रतिशत मतदान करवाएं

पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड ***  जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी दिव्यांग, खंड शिक्षाधिकारी पाबौ अमित चौहान तथा समाज कल्याण विभाग को निर्देशित किया कि स्थानीय बी.एल.ओ. के सहयोग से जनपद के अलग-अलग क्षेत्र के दिव्यांग और 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं का सही-सही लेटेस्ट डाटा प्राप्त करते हुए उनको मतदान करवाने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करें। उनका मतदान में प्रतिभाग करवाने के लिए माइक्रोलेबल का प्लान बनाएं तथा किस तरह के दिव्यांग और  अति वरिष्ठ मतदाता को किस तरह की सहायता किस क्षेत्र में अपेक्षित है इसका पता करते हुए उसी अनुसार उनको वाहन, व्हीलचेयर, डोली और वॉलिंटियर्स उपलब्ध करवायें। साथ ही ऐसे मतदाताओं के मध्य  निर्वाचन आयोग के *सक्षम ऐप* का भी अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवायें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक के दौरान शिक्षा विभाग को सभी शिक्षकों, नगर निकायों को, सहकारिता, एनआरएलएम, डेयरी विकास, प्रांतीय रक्षक दल, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, उद्योग, पूर्ति विभाग आदि मुख्य-मुख्य विभागों को जहां नियमित और आउटसोर्स कार्मिक अधिक हैं उनको निर्देशित किया कि ऐसे सभी कार्मिकों का मतदाता सूची में जनपद में ही पंजीकरण करवायें, उनको मतदान की शपथ दिलवाएं तथा उनके द्वारा उनके परिजनों और जनमानस को भी मतदान करने को प्रेरित करने के लिए कहें।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता लोनिवि पी. एस. बृजवाल, अधीक्षण अभियंता पेयजल  मो. मीशम, अधिशासी अभियंता लोनिवि दिनेश बिजलवाण , मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश गौड़, नेहरू युवा केंद्र अधिकारी शैलेश भट्ट, सहायक निर्वाचन अधिकारी शांति लाल शाह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *