उत्तराखंड – बिल्डर द्वारा प्रचार, धर्म विशेष के लिये बन रही कॉलोनी, समाज में जा रहा है गलत मैसेज स्थानीय लोगों ने जताई आपत्ति,,,।

उत्तराखंड – बिल्डर द्वारा प्रचार, धर्म विशेष के लिये बन रही कॉलोनी, समाज में जा रहा है गलत मैसेज स्थानीय लोगों ने जताई आपत्ति,,,।
Spread the love

रुद्रपुर उत्तराखंड -*** उत्तराखंड के रुद्रपुर में बिल्डर द्वारा धर्म विशेष के लिये बना रहा कॉलोनी, जिसके बैनर यूपी के कई शहरों में लगे हुए है। जिला प्रशासन चैन की नींद सो रहा है।
उत्तराखंड में भू कानून की मांग लगातर उठ रही है । उत्तराखंड में जम्मू कश्मीर जैसे हालात उत्पन्न न हो इसके लिए उत्तराखंड की जनता समय समय पर आवाज़ उठाती रही है लेकिन बावजूद इसके उत्तराखंड में तेज़ी से जनसांख्यिकी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। रामपुर और उसके आस पास के क्षेत्रों में कई पोस्टर लगे हुए है जिसके अनुसार रुद्रपुर के लालपुर में विशेष समुदाय के लिए एक कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है और सस्ते दामों में खरीदने के लिए सीमित प्लाटों का हवाला भी दिया जा रहा है इस पोस्टर के रुद्रपुर के बिल्डर का नाम और फोन नंबर भी अंकित है,,,

जबकि ज्ञात हो कि लोकतांत्रिक देश मे किसी भी जाति धर्म विशेष के नाम से कालोनी नही बनाई जा सकती क्योंकि इससे समाज बंट जाता है और समाज मे गलत संदेश जाता है, लेकिन उधम सिंह नगर जिले के औद्योगिक नगर रुद्रपुर के पास लालपुर नामक जगह में एक जाति विशेष के लिए कॉलोनी काट दी गयी है जिसका प्रचार उत्तर प्रदेश के विशेष समुदाय वाले क्षेत्रों में हो रहा है , और अभी तक इस पर किसी की भी आपत्ति दर्ज़ नहीं की गयी है,,,


पोस्टर में आप देख सकते है साफ साफ लिखा हुआ है “लालपुर रुद्रपुर में पहली बार मुस्लिम कालोनी”आसान मासिक किश्तों में उपलब्ध, 50 वर्ग गज का प्लॉट 2,50,000 में। इस पोस्टर का प्रचार सिर्फ उधमसिंह नगर ही नही बल्कि उत्तरप्रदेश के रामपुर मुरादाबाद इत्यादि जगहों पर भी किया जा रहा है पोस्टर के अलावा पॉमप्लेट इत्यादि भी बाँटे जा रहे है। चिंताजनक बात ये है कि पोस्टर के माध्यम से जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी उत्तराखंड में आकर बसने पर ज़ोर दिया जा रहा है। ये पोस्टर रुद्रपुर के कई इलाकों में देखा जा सकता है इन पोस्टरो में बाकायदा फ़ोन नम्बर भी दिए हुए है। इन पोस्टरों को देखकर स्थानीय लोगों ने सख्त आपत्ति जताई है,,,

आज जब इस संदर्भ में वायरल हो रहे पोस्टर में दिये हुए नंबर पर बात की गयी तो समीर नाम के युवक ने बताया कि कुछ माह पहले इस कॉलोनी का निर्माण कार्य स्थानीय निवासियों के विरोध प्रदर्शन के चलते रोक दिया गया था और यह जमीन किसी अन्य और को बेच दी गयी थी जिस पर अद्योगिक संस्थान का निर्माण कार्य होना बाकी है,,,

अलास्का रेसिडेंसी नामक रुद्रपुर में स्थापित बिल्डर जो कई वर्षों से रियल इस्टेट के कारोबार को किया करता है आज इस बिल्डर के द्वारा अपने निजी स्वार्थवश विशेष समुदाय को रुद्रपुर और आस पास के क्षेत्र में कॉलोनी काट कर देना उत्तराखंड में बाहरी लोगों को आमंत्रण देना है हालांकि अब वह जमीन बेचने की दुहाई दे रहा है । आपको बता दें कि उत्तराखंड में तेज़ी से बाहरी लोगों द्वारा ज़मीन खरीदने के कई मामले प्रकाश में आये है जिस पर हाईकोर्ट अधिवक्ता नितिन कार्की ने भी जनहित याचिका दाखिल कर हाईकोर्ट के संज्ञान में ये मामला दर्ज किया है,,,।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *