इस भर्ती के लिए एक लाख 43 हजार आवेदन,आयोग को कम से कम छह माह का समय लग जाएगा, इसके बाद कहीं जाकर लिखित परीक्षा होगी,,,।

इस भर्ती के लिए एक लाख 43 हजार आवेदन,आयोग को कम से कम छह माह का समय लग जाएगा, इसके बाद कहीं जाकर लिखित परीक्षा होगी,,,।
Spread the love

देहरादून उत्तराखंड *** उत्तराखंड में पटवारी और लेखपाल भर्ती के आवेदन ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, इस भर्ती के लिए एक लाख 43 हजार आवेदन आ चुके हैं। इन आवेदकों की पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा करानी होगी,,,

दरअसल, पटवारी और लेखपाल भर्ती के लिए जो विज्ञापन पूर्व में जारी हुआ था, उसमें पटवारी के 366 और लेखपाल के 147 पद मिलाकर 513 पद शामिल थे। इसके बाद चंपावत और उत्तरकाशी में पटवारी के 25 पद बढ़ गए हैं जबकि हरिद्वार में लेखपाल के 16 पद बढ़ गए हैं। यानी अब यह भर्ती पटवारी के 391 और लेखपाल के 163 पदों को मिलाकर 554 पदों के लिए हो रही है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इन पदों के लिए एक लाख 43 हजार आवेदन आ गए हैं।वैसे तो कई परीक्षाओं में पहले परीक्षा से छंटनी होने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा होती है लेकिन यहां पहले शारीरिक दक्षता परीक्षा पहले होगी। आयोग को इस बात की चिंता सता रही है कि इतनी बड़ी संख्या में युवाओं की दक्षता परीक्षा कैसे कराई जाएगी। माना जा रहा है कि शारीरिक दक्षता परीक्षा में ही आयोग को कम से कम छह माह का समय लग जाएगा। इसके बाद कहीं जाकर लिखित परीक्षा होगी,,,।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *