राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा उत्तराखंड एवं नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन देहरादून के पदाधिकारियों के बीच आज एक सँयुक्त बैठक हुई,,,।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा उत्तराखंड एवं नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन देहरादून के पदाधिकारियों के बीच आज एक सँयुक्त बैठक हुई,,,।
Spread the love

देहरादून/उत्तराखंड *** राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली सँयुक्त मोर्चा उत्तराखंड एवं नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन देहरादून के पदाधिकारियों के बीच आज एक सँयुक्त बैठक हुई, मोर्चे के प्रांतीय महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली के लिये लगतार मोर्चा संघर्ष कर रहा है आज
नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन देहरादून के पदाधिकारियों ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है जिससे आगामी 1मई को होने वाले संसद मार्च को बल मिलेगा। नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन देहरादून के सचिव उग्रसेन सिंह ने कहा कि उनके सँगठन द्वारा लगातार व्यापक स्तर पुरानी पेंशन बहाली की आवाज उठायी जा रही है इसी निमित्त 21 मार्च को रेलवे स्टेशन देहरादून से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च के साथ जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को दिया जाएगा। मोर्चे के उत्तराखंड प्रान्तीय आई टी सेल प्रभारी अवधेश सेमवाल ने कहा कि मोर्चे का एकमात्र मिशन पुरानी पेंशन है जिस निम्मित सभी संगठनों से सँयुक्त रूप से पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को लड़ने का आवाह्न किया जा रहा है। नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन देहरादून के साथ आने से पुरानी पेंशन बहाली को मजबूती मिलेगी। उत्तराखंड के समस्त संगठनों से आवाह्न किया जाता है कि पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई में सभी एकजुट होवें। मोर्चे के देहरादून जिलाध्यक्ष माखन लाल शाह ने कहा कि विधायक सांसद खुद तीन चार पेंशन ले रहे हैं किंतु कर्मचारी पुरानी पेंशन से वंचित हैं। हम केंद्र सरकार एवं उत्तराखंड सरकार से निवेदन करते हैं कि जल्द से जल्द पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों की एक मांग पुरानी पेंशन बहाल की जाए। संरक्षक गढ़वाल मंडल जसपाल गुसाईं ने कहा कि नई पेंशन योजना शेयर बाजार पर आधारित है , जिसमे कर्मचारी का भविष्य सुरक्षित नही है अतः सरकार जल्द ही पुरानी पेंशन बहाल कर कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित करे।बैठक में धनीराम, विनोद रावत , रमेश कुमार , आर. एस राठी, गंगा चरण,जगदीश चन्द्र चिमवाल, अशोक शर्मा ,अनिल उनियाल,विनय मित्तल आदि सम्मिलित थे

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *