कुकरेती भ्रातृ मंडल (KBM) ओर उत्तराखण्ड पुलिस – अग्नि शमन विभाग के तत्वाधान में “अग्नि शमन, अग्नि सुरक्षा,, कार्यक्रम का किया सफल आयोजन,,,।

कुकरेती भ्रातृ मंडल (KBM) ओर उत्तराखण्ड पुलिस – अग्नि शमन विभाग के तत्वाधान में “अग्नि शमन, अग्नि सुरक्षा,, कार्यक्रम का किया सफल आयोजन,,,।
Spread the love

यमकेश्वर गढ़वाल/उत्तराखंड *** कुकरेती भ्रातृ मंडल (KBM) सामाजिक संस्था ने उत्तराखण्ड पुलिस – विभाग के सौजन्य से एक शिविर “अग्नि शमन, अग्नि सुरक्षा, कारक-कारण, तथा निवारण हेतु यमकेश्वर विधानसभा के मुख्यालय के पास यमकेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया,

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुंदर श्याम कुकरेती ने कार्यक्रम में आये लोगों का अभिवादन कर समिति के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी, kbm कैसे सामाजिक तौर पर काम करती है , ओर आने वाले समय मे इस तरह के बहुउपयोगी कार्यक्रम कर मानव सेवा हमारी संस्था करेगी व करती आई है, हमारी संस्था उत्तराखंड के विभिन इलाकों में जाकर जनपयोगी कार्यक्रमो का संचालन करती रहती है।

कोटद्वार से फायर सर्विस ऑफिसर सुरेश चंद्र अपने दल बल के साथ फायर उपकरण के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए, उन्होंने कार्यक्रम में आये स्थानीय लोग व खासकर महिलाओं को
अग्नि से सबंधित घटनाओं को कैसे रोका जाय इस बारे में बारीकी से समझाया, घरेलू गैस सिलेंडर का कैसे रसोई में रखरखाव रखना है, ओर कभी गैस रिसने से सिलेंडर में आग लगने पर कैसे उक्त आग को बुझाना है, ओर अपना धैर्य बनाये रखना है, साथ ही उत्तरखंड में हाल ही में कम तीव्रता के लगातार भूकंम्प के झटके आने से अपनी चिंता जाहिर करते हुए भूकंम्प आने की स्थिति में कैसे हमको बचना है उसके उपाय भी fso श्री सुरेश चंद्र ने बताया, साथ ही आजकल नशे के प्रति युवाओं को जागरूक करते हुए इससे दूर रहने की सलाह दी,

नवसृजित थाना यमकेश्वर थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने ग्रामीणों को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, महिलाओं से संबंधित विधिक प्रावधान, गुड टच-बैड टच, नशे के दुष्परिणाम के सम्बंध में जागरूक करते हुए नशे को समाज से जड़ से खत्म करने हेतु सहयोग करने तथा मानव तस्करी जैसे अपराधों में विशेषकर बालक, बालिका एवं महिलाओं को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है, बाल अपराध, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षावृत्ति, साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस एप, महिला सुरक्षा हेतु गौरा शक्ति एप के साथ-साथ डॉयल- 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड कराकर एप में उपलब्ध गौरा शक्ति व अन्य सुविधाओ के बारे में बताया गया। सभी को अपने परिजनों, रिश्तेदारों को उत्तराखण्ड पुलिस एप डाउनलोड कर गौरा शक्ति एप में रजिस्ट्रेशन कराने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में शामिल kbm सदस्य

अध्यक्ष शुन्दर श्याम कुकरेती

उपाध्यक्ष वी. पी. कुकरेती

उपाध्यक्ष दिगंबर कुकरेती

मुख्य संरक्षक कर्नल राकेश कुकरेती, खीमा नन्द कुकरेती, प्रदीप कुकरेती, रजनीश कुकरेती, अशोक कुकरेती

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *