बीजेपी डबल इंजिन सरकार का उत्तराखंडी युवाओं पर आघात,,,।

बीजेपी डबल इंजिन सरकार का उत्तराखंडी युवाओं पर आघात,,,।
Spread the love
    कोटद्वार गढ़वाल/उत्तराखंड ***   युवाओं, मातृ शक्ति, कर्मचारियों, आम जनता के संघर्ष और बलिदानों से मिले उत्तराखंड में यह भी होना था यह देश देख रहा है।
    उत्तराखंड की नकारी डबल इंजिन बीजेपी सरकार और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी ही संरक्षकता में चरणबद्ध तरीके से नियुक्तियों के पेपर लीक कर घोटाले पर घोटाले होते हैं। उत्तराखंड की जनता, नौजवान घोटालों की जांच CBI से कराने की मांग कर रहे हैं।
    9- 2- 2023 को नौजवान शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हैं, लेकिन  सरकार अपने नकारे पन और प्रशासनिक असक्षमता पर पर्दा डालने के लिए नौजवानों को लहूलुहान कर अत्याचार करती है, मुकदमे लगती है, भविष्य को बर्बाद करने की धमकी देती हैं।
   इसी क्रम में आज कोटद्वार में भी कांग्रेस जनों ने स्वतः सपूर्त प्रदर्शन कर नकली धाकड़ धामी सरकार का पुतला दहन किया, और श्रीमान उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार के माध्यम महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया।
    ज्ञापन के बिंदु-----------

1 – भर्ती घोटालों की CBI जांच की जाय। साथ ही घोटालों पर पूरी तरह रोक लगाने के उपाय किये जांय।
2 – युवाओं की मांग पर अमल किया जाय, और किसी तरह का उत्पीड़न न किया जाय, साथ ही प्रदर्शनकारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जांय।
स्वतः स्पूर्त प्रदर्शन में अमित राज सिंह ( पूर्व जिलाअध्यक्ष यूथ कां0 ) प्रवेश रावत ( पूर्व प्रदेश सचिव ) बिष्णु बिट्ठल उनियाल ( जिला उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस कोटद्वार ) शुभम रावत ( बिधान सभा उपाध्यक्ष यूथ ) सूरज प्रसाद कांति ( पार्षद ) शिवम भूषण शाह, अनिल चौधरी, अनिल रतूड़ी, मनोज बिष्ट, राजा आर्य, संजीव गौड़, मंदीप सिंह नेगी, अमन धूलिया, अनुराग रावत, अभिषेक नेगी, अभिषेक नेगी-2, अमन जखमोला, शैलेन्द्र नेगी, संगीत रावत, प्रियांशु केस्तवाल, सौरभ, नीरज रावत आदि बड़ी संख्या में नौजवान सम्मलित थे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *