श्री आदि संकरा विद्यालय झंडी चौड के दिव्यांग छात्रों को कंबल वितरित किए गए,,,।

श्री आदि संकरा विद्यालय झंडी चौड के दिव्यांग छात्रों को कंबल वितरित किए गए,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल/उत्तराखंड ***पश्चिमी झंडी चौड श्री विश्वकर्मा उत्थान समिति पश्चिमी झंडी चौड के तत्वधान में आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट पंजीकृत कोटद्वार के सौजन्य से दिव्यांग बच्चों हेतु संचालित श्री आदि संकरा विद्यालय झंडी चौड के दिव्यांग छात्रों को कंबल वितरित किए गए साथ ही अन्य निराक्षीतो सहित 50 कंबल वितरित किए गए कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्टी बचन सिंह गुसाई ने किया कार्यक्रम का संचालन वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुखपाल शाह ने किया सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता बिष्ट पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ने कहा दीन दुखियों की सेवा करना ही सबसे बड़ी पूंजी होती है जो साथ जाती है महर्षि दयानंद सरस्वती ने अपनी आय का दशांश सत कर्मों मैं लगाने का संदेश दिया था विशिष्ट अतिथि गण श्री रिपुदमन बिष्ट राजेंद्र प्रसाद पंत रिटायर्ड रेंज अधिकारी जनार्दन ध्यानी विनोद नेगी ने कहा कि ट्रस्ट निरंतर सदकार्यों में लगा रहता है ट्रस्ट के सचिव व वरिष्ठ नागरिक संगठन कोटद्वार के अध्यक्ष कैप्टन पीएल खंतवाल ने कहा कि समाज सेवा का मार्ग बड़ा कठिन है जिससे तपना जलना व खपना पड़ता है तब जाकर उपेक्षित लोगों के जीवन में प्रकाश हो पाता है सभा को श्री विश्वकर्मा उत्थान समिति के अध्यक्ष श्री सुखपाल शाह ने कहा कि आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट काफी लंबे समय से गरीब दिव्यांग विधवा बेसहारा लोगों सर्दियों में हर साल कंबल गरम कपड़े वह आर्थिक सहायता प्रदान करता रहता है इसके लिए ट्रस्ट को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं इस अवसर पर आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र लाल आर्य सर्वोदया पुरुष नरोत्तम शर्मा लक्ष्मी देवी नामित पार्षद परशुराम पूर्व ग्राम प्रधान पुष्पा देवी शाह वीर सिंह रिमी लखेड़ा आदि ने संबोधित किया सभा में राजेंद्र सिंह चौहान पंडित चंद्रमोहन राजेंद्र खंतवाल बलबीर सिंह रुमेला हेमा जदली संजना रावत हरि सिंह रावत आदि बड़ी संख्या में दिव्यांग जन वह महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *