नगर निगम कोटद्वार के विरुद्ध हिंदू युवा वाहिनी गोवंश अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज करवाएगी,,,।

नगर निगम कोटद्वार के विरुद्ध हिंदू युवा वाहिनी गोवंश अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज करवाएगी,,,।
Spread the love


कोटद्वार गढ़वाल/उत्तराखंड ***हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी दीपक बजरंगी ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि नगर निगम की गौशाला में प्रत्येक दिन चार पांच गोवंश मर रहे हैं
आज हिंदू युवा वाहिनी ने गौशाला का निरीक्षण किया तो पाया गौशाला में कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था एक गाय और उसका नवजात शिशु मरे पड़े थे एवं एक गाय मरणासन्न हालत में पड़ी हुई थी जिसकी कोई चिकित्सा नहीं की जा रही थी,एवं छोटे छोटे बछड़े आग के समीप बैठे थे और एक बछड़े का पैर आग में जलने को तैयार था हमने उसको वहां से अलग करके उसके पैर को जलने से बचाया, गोवंश की खाने की चरें खाली पड़ी हुई थी एवं वहां पर कोई भी देखने वाला नहीं था,नगर निगम ने गोवंश ओं को मरने के लिए वहां पर कैद कर रखा है इससे तो अच्छा है कि उनको वहां से बाहर खोल दिया जाए
मैं आपको याद दिला दूं कि पिछले वर्ष भी हमने कहा था यदि इस तथाकथित गौशाला में गायों की मृत्यु होती है तो हम निगम के खिलाफ कार्यवाही करेंगे
जय गौ माता की।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *