बुलेट मोटर साईकिल से पटाखे की आवाज छोड़ना व बिना हेलमेट वाहन चलाना पड़ा भारी, पौड़ी पुलिस ने वाहन किया सीज,,,।

बुलेट मोटर साईकिल से पटाखे की आवाज छोड़ना व बिना हेलमेट वाहन चलाना पड़ा भारी, पौड़ी पुलिस ने वाहन किया सीज,,,।
Spread the love
पौड़ी गढ़वाल/उत्तराखंड *** वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं यातायात प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। अधीनस्थों द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन किया जा रहा है।

 पौड़ी कप्तान श्रीमती श्वेता चौबे को सूचना प्राप्त हुई कि एक बुलेट चालक अपनी बुलेट नंबर UK-07GF 7461 में मोडिफाईड साईलेन्सर का प्रयोग कर बुलेट चलाते समय बुलेट से पटाखों की आवाज छोड़कर ध्वनि प्रदूषण कर रहा है, जिससे अमजनमानस को काफी परेशानी होने के कारण लोगों द्वारा उक्त वाहन चालक द्वारा अपने वाहन से पटाखे छोड़ने की वीडियो को वायरल किया गया|

   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुये प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को उक्त बुलेट चालक का पता लगाते हुये तत्काल चालक के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

   जिसके क्रम में आज दिनाँक 24.01.2023 को कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा उक्त *बुलेट चालक सोमिल श्रीकोटी (उम्र 20 वर्ष) पुत्र सुनील श्रीकोटी निवासी- उफल्डा श्रीनगर को वाहन चैकिंग के दौरान बुलेट को सीज कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गयी|
पुलिस टीम
1 प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान  कोतवाली श्रीनगर
2 उप निरीक्षक अजय कुमार
3 कॉन्स्टेबल 121 कमल रावत

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *