प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री के आपत्तिजनक बयान पर भाजपा कोटद्वार ने पुतला दहन किया,,,।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री के आपत्तिजनक बयान पर भाजपा कोटद्वार ने पुतला दहन किया,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल/उत्तराखंड *** प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के आपत्तिजनक बयान पर भारतीय जनता पार्टी कोटद्वार में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली भाबर मण्डल ने पुतला दहन किया एवं बयान पर आपत्ति जाहिर की है। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष कोटद्वार बीरेंद्र रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की पहचान एक सशक्त राष्ट्र के रूप में बनी है, जो हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान को हजम नही हो पा रही है। पाकिस्तान और अराजकता एक दूसरे के पूरक बन गए है। हर मोर्चें पर विफल पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर जिस तरह का वक्तव्य दिया है, बिलावल भुट्टो ने अमेरिका में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अधिवेशन से इतर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत सरकार को महात्मा गांधी के बजाय हिटलर से प्रवाहित बताया था पाकिस्तान विदेश मंत्री ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और राष्ट्रीय स्वयं संघ के लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी की बिलावल ने पीएम को गुजरात का कसाई बताया। उसकी जितनी भी निंदा की जाए उतना कम है। इस अवसर पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो के विवादित बयान के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखा गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भुट्टो और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हलदुखाता बिलावल भुट्टो का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष कोटद्वार बीरेंद्र रावत, मनोज पांथरी, कै. जे पी धस्माना, प्रदीप बलूनी,श्रीकांत नौगाई, सुरेंद्र बिजलवान, प्रमोद रावत, अनुराग कोटनाला, कैलाश खुलवे, राकेश मोहन थपलियाल, कुबेर जलाल, राकेश देवरानी,श्रीधर केश्तवाल, अशोक भारद्वाज, अनिरुद्ध ध्यानी, राजीव डबराल, मनमोहन द्वबेदी, सुरमांन सिंह रावत,अवतार चौहान जी आदि कार्यक्रता मौजूद थे

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *