भारत विकास परिषद कोटद्वार के तत्वावधान मे सामूहिक सरल कन्या विवाह का आयोजन किया गया,,,।

भारत विकास परिषद कोटद्वार के तत्वावधान मे सामूहिक सरल कन्या विवाह का आयोजन किया गया,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल ***भारत विकास परिषद कोटद्वार के तत्वावधान मे सामूहिक सरल कन्या विवाह का आयोजन किया गया जिसमे आर्थिक रूप से कमजोर 4 कन्याओं का विवाह सांस्कृतिक एवं धार्मिक रीतिरिवाज के साथ सम्पन्न हुआ ।


गाड़ीघाट विकासनगर स्थित लक्ष्मी वैडिंग प्वाईंट मे आयोजित उक्त विवाह समारोह का शुभारम्भ विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खन्डूड़ी भूषण ने किया ।इस अवसर पर उन्होने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर भारत विकास परिषद समाज को प्ररेणा देने का कार्य कर रही है। उन्होने समस्त जोड़ो को सुखी जीवन का आर्शीवाद दिया ।
विशिष्ट अतिथि दिल्ली के उधोगपति नवीन जैन ने भी सभी जोड़ो को आर्शीवाद दिया व एक विवाह का खर्चा वहन किया ।
इस अवसर पर आयु○ कलावती संग चि○ मनीष कुमार ,आयु○संगीता संग चि○राजकुमार,आयु○यामनी संग चि○हिमांशु व आयु○ मीनाक्षी संग मुकुल बछवान का विवाह वैदिक मन्त्रो के साथ पूर्ण हिन्दू रीति- रिवाज से प○ जानकी प्रसाद द्विवेदी के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ।
सामूहिक सरल कन्या विवाह के प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख कैलाश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि चारो की बारात प्रातः 10 •३० बजे विवाह स्थल पर पहुंची जहाॅ परिषद के सदस्य व कन्या पक्ष के लोगो ने बारात का स्वागत किया इसके बाद क्षेत्र के गणमान्य लोगो की मौजूदगी मे जयमाला का कार्यक्रम हुआ । परिषद की ओर से सभी वर-बधु को जीवनोपयोगी वस्तुऐ जैसे दीवान ,बिस्तर,फर्नीचर,कपड़े,सिलाई मशीन ,मिक्शी,अटेची ,कूकर,कानो के कुण्डल ,मंगलसूत्र,पाइजेब इत्यादि सामग्री भेंट स्वरूप दी गयी तथा सभी बारातियो व गणमान्य व्यक्तियो के लिये परिषद की ओर से जलपान व सहभोज की व्यवस्था की गयी । साथ ही सम्पूर्ण मांगलिक कार्यक्रम के अन्त मे फेरों के पश्चात चारो कन्याओ की विदाई की गयी ।
परिषद के अध्यक्ष राकेश ऐरन ने कहा भारत विकास परिषद कोटद्वार शाखा द्वारा समाज के मध्य एक बड़ा सन्देश दिया गया कि समाज के अन्य व्यक्तिओ व संस्थाओं को ऐसी कन्याओं के विवाह के लिये आगे आना चाहिये जो आर्थिक रूप से वंचित परिवार से आती है तथा आर्थिक संकोच के कारण उनके विवाह मे देरी होती है ।
संचालन टी आर पांथरी ने किया ।
इस अवसर पर क्षेत्रीय महासचिव अनुराग दुबलिश ,प्रान्तीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता,प्रान्तीय महासचिव श्रीमती मनीषा सिंधल,प्रान्तीय महिला संयोजिका सुगन्धा जैन,प्रान्तीय संस्कार प्रमुख राजदीप माहेश्वरी , विशिष्ट अतिथि नवीन जैन ,शाखा अध्यक्ष राकेश ऐरन ,सचिव सुनील गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जखमोला, संयोजक कैलाश चन्द्र अग्रवाल,सह संयोजक सेवकराम मनुजा,टी आर पांथरी, श्रीकृष्ण सिंधानिया,गोपाल बंसल, राकेश मित्तल,प्रदीप अग्रवाल, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा,श्रीमती बीना मित्तल,द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, विष्णु कुमार अग्रवाल,श्यामसुन्दर अग्रवाल,सुभाष नैथानी,संजय अग्रवाल, एम उपाध्याय,अनूप बड़थ्वाल विवेक अग्रवाल,,मोहन सिंह रावत,,अवधेश अग्रवाल,दीपक कपटीयाल ,सूरत सिंह रावत ,राधेश्याम शर्मा, सुनीता अग्रवाल,राजकमल माहेश्वरी,निधि गुप्ता,रीता जखमोला,पूनम नैथानी, इत्यादि सदस्य एवं विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी एवं नगर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *