राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में विभाग प्रभारी अर्थशास्त्र डॉ उषा सिंह को सोशल डेवलपमेंट फेडरेशन रिसर्च एक्सीलेंस द्वारा अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया,,,।

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में विभाग प्रभारी अर्थशास्त्र   डॉ उषा सिंह को सोशल डेवलपमेंट फेडरेशन रिसर्च एक्सीलेंस द्वारा अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल ***राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में विभाग प्रभारी अर्थशास्त्र के पद पर कार्यरत डॉ उषा सिंह को रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया, सोशल डेवलपमेंट फेडरेशन आगरा द्वारा शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व योगदान हेतु यह सम्मान डॉ उषा सिंह को प्रदान किया गया है। उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित शोध पत्रों तथा आत्मनिर्भर भारत विषय पर प्रकाशित उनकी पुस्तक में उत्कृष्ट शोध लेखन हेतु यह पुरस्कार उन्हें प्रदान किया गया है। डॉ उषा सिंह के  द्वारा प्रकाशित किये गए शोध पत्रों में महत्वपूर्ण विषयों जैसे सामाजिक,आर्थिक ,वैश्विक,महिला शिक्षा, जनजाति अध्यन आदि  के अलावा कोविड-19 में उपभोक्ता व्यवहार व्यवहार तथा आत्मनिर्भरता के विभिन्न आयामों के विषय में  शोध  कार्य किये गए हैं। डॉ उषा सिंह के द्वारा प्रकाशित पुस्तक आत्मनिर्भर भारत में नवाचार व नवीन शिक्षा नीति के अतिरिक्त शिक्षा में नवीनीकरण, एमएसएमई ,कृषि तथा पर्यटन ,वैश्वीकरण, उभरती विश्व व्यवस्था और भारत आदि,  आत्मनिर्भरता के विभिन्न आयामों  व आर्थिक विषयों को समावेष  किया गया है, डॉ उषा सिंह द्वारा प्रकाशित पुस्तक शोध व आर्थिक विकास अध्यन हेतु बहुउपयोगी है। डॉ उषा सिंह द्वारा  शिक्षण व शिक्षणेत्तर गतिविधियों के अतिरिक्त महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रमो / प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाता रहता है, उनकी द्वारा चलाये गए जागरूकता कार्यक्रमो में सामाजिक,आर्थिक ,स्वच्छता, स्वास्थ्य कार्यक्रम के अतिरिक्त ई- लर्निंग जागरूकता आदि हैं। उनके द्वारा कार्यक्रमो के माध्यम से  छात्र छात्राओं की बौद्धिक क्षमताओ का विकास भी किया जाता है। 

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *