75वां वर्षगांठ स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर महेंद्र राणा के नेतृत्व में विकासखण्ड मुख्यालय में झण्डारोहण किया एवं विकासखण्ड मुख्यालय से द्वारीखाल बाजार तक तिरंगा यात्रा निकाली,,,।

75वां वर्षगांठ स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर महेंद्र राणा के नेतृत्व में विकासखण्ड मुख्यालय में झण्डारोहण किया एवं विकासखण्ड मुख्यालय से द्वारीखाल बाजार तक तिरंगा यात्रा निकाली,,,।
Spread the love

द्वारीखाल/यमकेश्वर ***आजादी के 75वां वर्षगांठ स्वतन्त्रता दिवस अमृत महोत्सव में महेन्द्र सिंह राणा ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल ने किया झण्डारोहणः-


महेन्द्र राणा ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल एवं जयकृत सिंह बिष्ट खण्ड विकास अधिकारी ने विकासखण्ड मुख्यालय पर आजादी के 75वां वर्षगांठ स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर विकासखण्ड मुख्यालय में झण्डारोहण किया एवं विकासखण्ड मुख्यालय से द्वारीखाल बाजार तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। उन्होने आजादी के इस अमृत महोत्सव में अपने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को याद कर उन्हे श्रद्धांजली दी।


आज आजादी के 75वां वर्षगांठ स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर ग्राम बडेथ लंगूर में प्रमुख महेन्द्र राणा एवं शहीद सूबेदार स्वतन्त्र सिंह जी की पत्नी रेखा देवी ने बडेथ लंगूर में झण्डारोहण किया। अपने सम्बोधन में राणा ने कहा कि शहीदों के परिवार जनों को इस कार्यक्रम में शामिल करने पर ये शहीदो के प्रति सच्ची श्रद्धाजलि होगी। अमृत सरोवर बनने से हमारी पानी की आवश्यकताएॅ पूरी होगी यहॉ पर पानी रूकेगा जिसमें पानी के श्रोत रीचार्ज होगे तथा पंचायत भवन बडेथ लंगूर प्रधान अनीता देवी की अध्यक्षता में गोष्ठी की गई।
गोष्ठी में महेन्द्र राणा ने कहा हमें आज आजादी के खुली हवा में सांस ले रहे है इस आजादी को पाने में हमारे देश के नौजवानों,मातृशक्ति एवं बच्चों बुर्जगो ने अपने प्राणों का बलिदान देकर इस देश को आजाद कराया है मैं आज उन सभी वीरगति शहीदो को समस्त जनता की ओर से श्रद्धाजलि अर्पित करता हॅु। जबतक सूरज चॉद रहेगा स्वतन्त्रता के वीर जवानों का नाम याद रहेगा।
बडेथ बस स्टॉप से सरोवर तक प्र0मुख महेन्द्र राणा की अगुवाई में एक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं जन प्रतिनिधियों,महिलाओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर वी0डी0ओ0 जयकृत सिंह बिष्ट, ए0डी0ओ0पंचायत सज्जन रावत,जे0ई0 चन्द्रमोहन,ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन पंवार,ग्राम पं0विकास अधिकारी मो0मोसिन, ग्राम रोजगार सेवक विनय केष्टवाल,ज्येष्ठ प्रमुख नीलम नैथानी शहीद सूबेदार स्वतन्त्र सिंह जी की धर्म पत्नी श्रीमती रेखा देवी जी , ़क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश मोहन,प्रधान श्रीमती अनीता देवी,प्रधान जवाड़ राजेश सिंह जी,प्रधान ग्राम पंचायत बनाली गणेश कण्डवाल ,प्रधान विरमोली प्रतिनिधि रवीन्द्र बिष्ट,उपप्रधान विनोद कण्डवाल आदि लोग मौजूद रहें। गोष्ठी का संचालन मनमोहन बिष्ट ने किया।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *