प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा ने अधिकारियों को सरकार की योजनाओं का जनता के हित में लागू करने के दिये कड़े निर्देश,,,।

प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा ने अधिकारियों को सरकार की योजनाओं का जनता के हित में लागू करने के दिये कड़े निर्देश,,,।
Spread the love

कल्जीखाल *** आज क्षेत्र पंचायत कल्जीखाल की क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक प्रमुख बीना राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभागवार योजनाओं की समीक्षा की गयी।
प्रमुख बीना राणा ने अपने सम्बोधन में सभी जनप्रतिनिधियों अधिकारियों का बैठक में उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि मै जनता के प्रति जबावदेह हॅंॅू। जो भी जन समस्याएं यहॉं रखी गयी है, उनका निदान एक सप्ताह में करें। निर्धन परिवारों के हित में जो भी योजनाएं है उनको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। बैठक की कार्यवाही निम्नवत रही।
बैठक शुरू करने से पूर्व प्रमुख द्वारा शॉल एवं बुके देकर जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एवं परियोजना निदेशक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन संजीव राय को सम्मानित किया साथ ही प्रधान संगठन के नव निर्वाचित अध्यक्ष रमेश चन्द्र शाह को शॉल औढाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया।


जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र पंचायत की बैठकों में जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये सवालों के प्रत्युत्तर एक सप्ताह में प्रमुख एवं खण्ड़ विकास अधिकारी को लिखित रूप में अवगत करायें। जो भी जन समस्याऐं जनप्रतिनिधियों द्वारा रखी गयी है उनका प्रमुखता से निस्तारण कर सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करायें।
इस अवसर पर हरेला कार्यक्रम के अन्तर्गत पुमुख बीना राणा एवं जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान एवं परियोजना निदेशक संजीव राय द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया। उन्होने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा वन प्रजाति, फल प्रजाति का रोपण कर उनकी देखभाल भी करनी होगी।


सभी जनप्रतिनिधियों के साथ हर-घर झण्डा कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड़ परिसर में प्रमुख बीना राणा एवं जिला विकास अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में तिरंगा या़त्रा निकाली गयी। सभी जनप्रतिनिधियों हर घर तिरंगा लगाने के लिये राष्ट्रीय तिरंगा झण्डा का वितरण किया गया।

लोक निर्माण विभाग की चर्चा में- क्षेत्र पंचायत सदस्य घण्डियाल द्वारा ग्राम डांगी में सड़क का डामरी करण न होने के सम्बन्ध में नाराजगी व्यक्त की एवं घण्डियाल बाजार में सड़क के किनारे नाली निर्माण के बारे में बताया गया।
विद्युत विभाग की चर्चा में- क्षेत्र पंचायत मरोड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र में ट्रॉसफारमर जलने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करायी गयी। प्रधान ग्राम पंचायत सुरालगांव द्वारा अवगत कराया गया है जगह-जगह तारों के झूलने से आम जन मानस को करन्ट लगने का खतरा है।


पेयजल विभाग की चर्चा में- मदन सिंह प्रधान धारी द्वारा पेयजल की समस्या सदन में रखी गयी प्रधान ग्राम सभा थापली द्वारा पानी की समस्या के बारे में सदन को अवगत कराया गया, राकेश कुमार ग्राम प्रधान थापला द्वारा पेयजल की समस्या उठाई गयी।
प्रमुख द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधिकारी सदन में उठाई गयी समस्याओं का समाधान कर सम्बन्धित जनप्रतिनिधि को भी अवगत करायें।


इस अवसर पर जिला स्तर से पी0सी0 गौतम अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान, डी0सी0 नौटियाल अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, एस0के0 मंमगाई अधिशासी अभियन्ता पी0एम0जी0एस0वाई0, अमेन्द्र चौधरी मुख्य कृषि अधिकारी, डा0डी0के0 तिवारी जिला उद्यान अधिकारी एवं प्रधान ग्राम पंचायत गुठिण्डा विनीता चन्दोला, कुलदीप सिंह ग्राम प्रधान सांगुड़ा, वीरेन्द्र लाल प्रधान मिरचौड़ा, दिगम्बर सिंह प्रधान खाण्ड़ा मल्ला, नवीन कुमार प्रधान बडकोट तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य मिरचौड़ा विवेक नेगी, घण्डियाल दीपक रावत, नगर मुन्नी देवी, कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, ज्येष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी एवं जिले के अधिकारी एवं विकास खण्ड के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें बैठक का संचालन खण्ड़ विकास अधिकारी धनेश्वर आर्य एवं सहायक खण्ड़ विकास अधिकारी हरेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *