चारधाम यात्रा 2022 : बिना पंजीकरण वाले यात्री रोके जाएंगे, ओवर चार्जिंग रोकने के लिए की जाएगी चालान और गिरफ्तारी,,,।

चारधाम यात्रा 2022 : बिना पंजीकरण वाले यात्री रोके जाएंगे, ओवर चार्जिंग रोकने के लिए की जाएगी चालान और गिरफ्तारी,,,।
Spread the love

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम यात्रा वर्ष 2022

दर्शनार्थियों एवं तीर्थयात्रियों की संख्या
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 14 मई शाम तक 117703

•श्री बदरीनाथ धाम 14 मई शाम 4 बजे तक- 13438

2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 14 मई तक -166357
• श्री केदारनाथ धाम शाम 4 बजे तक 14387
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 284060

चारधाम यात्रा 2022 : बिना पंजीकरण वाले यात्री रोके जाएंगे, ओवर चार्जिंग रोकने के लिए की जाएगी चालान और गिरफ्तारी की कार्रवाईमुख्य सचिव ने कहा कि यात्रियों को ऐसी जगहों पर रोका जाए, जहां उनके रुकने के लिए व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि ओवर चार्जिंग से प्रदेश की छवि खराब होती है। इसे रोकने के लिए यात्रा मार्गों पर सख्त कदम उठाए जाएं। साथ ही ऐसे व्यक्तियों पर चालान करने के साथ गिरफ्तार भी किया जाए।

बिना पंजीकरण के चारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों को रोका जाएगा। वीकेंड पर चारधामों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावनाओं को देखते हुए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण वाले यात्रियों को ऐसे स्थानों पर रोका जाए। जहां उनके ठहरने की उचित व्यवस्था हो सके।

इसके लिए समुचित व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित की जाए। बिना पंजीकरण वाले यात्रियों को आगे जाने से रोका जाए। साथ ही यात्रियों के रुकने के लिए उचित स्थानों पर टेंट का निर्माण किया जाए। यात्रियों को ऐसी जगहों पर रोका जाए, जहां उनके रुकने के लिए व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि ओवर चार्जिंग से प्रदेश की छवि खराब होती है।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *