एक गाड़ी दुगड्डा से करीब 2 किमी० ऊपर फतेहपुर लैंसडाउन बैंड के पास नीचे गहरी खाई में गिर गयी, दो गंभीर रूप से घायल,,,।

दुगड्डा/लैंसडाउन गढ़वाल *** आज दिनांक समय करीब 21.15 बजे चौकी दुगड्डा पर सूचना प्राप्त हुई की एक गाड़ी दुगड्डा से करीब 2 किलोमीटर ऊपर फतेहपुर लैंसडाउन बैंड के पास नीचे गहरी खाई में गिर गयी है। उक्त सूचना पर उप निरीक्षक इंद्रजीत राणा मय पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों को स्थानीय व्यक्तियों की मदद से रेस्क्यू कर गाड़ी से बाहर निकाला गया,,,

108 एंबुलेंस के समय से ना पहुंच पाने के कारण उपनिरीक्षक द्वारा घायल व्यक्ति को अपनी निजी कार के माध्यम से स्वयं बेस हॉस्पिटल कोटद्वार एडमिट कराया गया, चालक द्वारा अपना नाम नरेश मेंदोला पुत्र पितांबर दत्त मेंदोला निवासी सिद्धपुर रिखणीखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल तथा दूसरे व्यक्ति का नाम कांछा नेपाली मूल का होना व ट्रक संख्या यूके 15cb 0907 बताया गया, चालक द्वारा बताया गया कि वह श्रीनगर से वापस कोटद्वार आ रहे थे तभी सामने से दूसरी गाड़ी को बचाने के कारण उसका ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे खाई में गिर गया घायल व्यक्ति के परिजनों को सूचना दे दी गई है। चालक का दाहिना पैर फैक्चर है तथा बोलने में समर्थ है व दूसरे व्यक्ति के माथे पर गंभीर चोट है जो सही से बोलने में असमर्थ है।