कोटद्वार: ठेली पर पानी पीने गए रोडवेज कर्मी के साथ ठेली वाले ने मारपीट की,,,।

कोटद्वार: ठेली पर पानी पीने गए रोडवेज कर्मी के साथ ठेली वाले ने मारपीट की,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल *** ठेली पर पानी पीने गए रोडवेज कर्मी के साथ ठेली वाले ने मारपीट कर दी। इससे गुस्साए कर्मियों ने डिपो कार्यालय के आगे बसें खड़ी कर ठेलियां नहीं लगने दीं। साथ ही रोडवेज कर्मियों ने स्थानीय प्रशासन से डिपो कार्यालय के समीप हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। मांग को लेकर कर्मियों ने एसडीएम मुक्ता मिश्र को ज्ञापन भेजा।

बुधवार देर शाम शिवपुर निवासी रोडवेज कर्मी प्रभाकर जखमोला पुत्र गोविंद प्रसाद जखमोला ने कोतवाली पुलिस को मामले में तहरीर दी। उन्होंने कहा कि बुधवार शाम को वह ड्यूटी के दौरान कार्यालय के बाहर लगी एक ठेली पर पानी पीने के लिए गया। इस दौरान ठेली वाले ने उसके साथ गाली गलौच कर मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। एसएसआई जगमोहन रमोला ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से तहरीरें मिली हैं। मामले की जांच की जा रही है। बृहस्पतिवार सुबह गुस्साए रोडवेज कर्मियों ने डिपो कार्यालय के बाहर सड़क पर बसें खड़ी कर वहां ठेलियां नहीं लगने दीं। साथ ही इस संबंध में उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने तहसील पहुंचकर एसडीएम मुक्ता मिश्र को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि कोटद्वार डिपो कार्यालय के सामने कुछ ठेली वालों ने अवैध अतिक्रमण किया हुआ है, जिससे परिवहन निगम की बसों के संचालन में दिक्कतें आ रही हैं। स्थिति यह है कि ठेली वाले डिपो कार्यालय में कार्यरत कर्मियों, चालक, परिचालकों और यात्रियों के साथ अभद्रता करने के साथ ही मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। पूर्व में भी ठेली वालों ने एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया गया था।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *