कोटद्वार तहसील पर गरजे राज्य आंदोलनकारी, उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,,,।

कोटद्वार तहसील पर गरजे राज्य आंदोलनकारी, उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,,,।
Spread the love

कोटद्वार गढ़वाल *** चिन्हित राज्य आंदोलनकारियों की एक समान पेंशन समय 6 सूत्री मांगों के समर्थन में उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनान मोर्चा से जुड़े आंदोलनकारियों ने कोटद्वार तहसील में धरना प्रदर्शन किया, उन्होंने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर उनकी मांगों पर इसी विधानसभा सत्र में कार्रवाई करने की मांग की,,,

मंगलवार को मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में आंदोलनकारी कोटद्वार गढ़वाल में एकत्र हुए उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए धरना दिया, इस अवसर पर आयोजित सभा में वक्ताओं ने भाजपा और कांग्रेस सरकार पर आंदोलनकारियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया कहा कि वे अपनी जायज मांगों को लेकर वर्ष 2015 से विधानसभा सत्र के दौरान लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर कार्यवाही नहीं हो रही है, लगातार हो रही अनदेखी के कारण आंदोलनकारी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं सरकार का यही रवैया रहा तो एक बार फिर से आंदोलनकारी अपने हक के लिए सड़कों पर उतरेंगे,,,

इस अवसर पर मोर्चा के संरक्षक भूपेंद्र सिंह रावत डॉ शक्तिशैल कपरवाण, गुलाब सिंह, पंकज उनियाल, कमल किशोर खंतवाल मंजू कोटनाला लक्ष्मी डोबरियाल, पार्वती अधिकारी आदि लोग उपस्थित थे,,,।

K3 India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *