चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पड़ी महंगी यहाँ निलंबित हुए दो पुलिसकर्मी,,,।

चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पड़ी महंगी यहाँ निलंबित हुए दो पुलिसकर्मी,,,।
Spread the love

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज है। लिहाजा निर्वाचन विभाग भी सक्रिय है ऐसे में निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए पुलिस का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है। अब बड़ी खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आई है। जहां विधानसभा चुनाव में ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर दो पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षा ड्यूटी में लगाए गए पुलिस कांस्टेबलों को ड्यूटी में लापरवाही करते हुए पाया गया जिसके बाद एसएसपी अल्मोड़ा मंजूनाथ TC ने दो कांस्टेबलों को निलंबित किया है।

दरअसल रानीखेत विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षा ड्यूटी में तैनात कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश डाक मतपत्र के तहत रवाना स्थल पर नहीं पहुंचे जबकि दूसरी जगह धौलछीना में fst टीम के हमराह की ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मदन सिंह 25 जनवरी को शराब के नशे में मिले लिहाजा दोनों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *