कोटद्वार: पलायन रोकने और महिलाओं और युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना मेरा लक्ष्य- महिमा चौधरी( निर्दलीय प्रत्याशी विधानसभा कोटद्वार) (Video)

कोटद्वार: पलायन रोकने और महिलाओं और युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना मेरा लक्ष्य- महिमा चौधरी( निर्दलीय प्रत्याशी विधानसभा कोटद्वार) (Video)
Spread the love

पलायन रोकने और महिलाओं और युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना मेरा लक्ष्य- महिमा चौधरी –

Video

कोटद्वार गढ़वाल *** कोटद्वार विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी महिमा चौधरी ने कहा कि वह एक विजन के साथ कोटद्वार की जनता के बीच चुनाव लड़ रही हैं आज उत्तराखण्ड के साथ ही कोटद्वार का युवा जहां बेरोजगारी और आर्थिक अभाव के चलते मायूस है तो परिवार की धुरी कहलाने वाली महिला को भी आर्थिक रूप से शसक्त बनाना उनका लक्ष्य है, कोटद्वार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहीं महिमा चौधरी ने कहा कि पृथक उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के बीस साल से अधिक हो गये हैं और यहां के जनप्रतिनिधियों से कोटद्वार की जनता को यह सवाल अवश्य पूछना चाहिए कि उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए क्या कार्य किया और कोटद्वार तथा उत्तराखण्ड के बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने के लिए कहां उद्योग स्थापित , कोटद्वार विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार महिमा चौधरी ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे पर युवाओं तथा महिलाओं का बड़ा समर्थन मिल रहा है तथा कोटद्वार नगर के जिस वार्ड में वह जनसम्पर्क के लिए जा रही हैं महिलायें और युवा उत्साह के साथ उनकी बात सुन रहे हैं। कोटद्वार विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान मे उतरी महिमा चौधरी ने कहा कि यदि कोटद्वार की जनता का उन्हें समर्थन मिला तो वह कोटद्वार की दिशा तथा दशा बदल कर रख देंगी तथा कोटद्वार विधान सभा में ऐतिहासिक विकास कार्य होंगे।
कोटद्वार विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी महिमा चौधरी के समर्थन में उनके पति निक्की राणा भी बढ़ चढ़ कर उनका हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं अलग खबर को दिए एक साक्षात्कार में युवा नेता निक्की चौधरी ने कहा कि कोटद्वार के युवाओं और महिलाओं ने ठाना है कि कोटद्वार के हित में परिवर्तन लाना है, युवा निक्की राणा ने शराब तथा धन बल का प्रयोग कर चुनाव प्रभावित करने वालों को संदेश देते हुए कहा कि वे नैतिकता तथा अपने घोषणा पत्र के आधार पर जनता के बीच जायें ना कि गलत संशाधनों के दम पर उन्होंने जोर देकर कहा कि जनता इस बार इस प्रकार के कृत्य करने वालों को नकारेगी तथा जिसका कोटद्वार के विकास के लिए, पलायन रोकने तथा स्वावलम्बी समाज बनानें का विजन होगा जनता उसी का इन चुनावों में साथ देगी,,,।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *