उत्तराखंड में बेरोजगारी का रिकॉर्ड, एक पद के लिए अब तक के रिकॉर्ड लगभग 300 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन,,,।

उत्तराखंड में बेरोजगारी का रिकॉर्ड, एक पद के लिए अब तक के रिकॉर्ड लगभग 300 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन,,,।
Spread the love

देहरादून उत्तराखंड *** उत्तराखंड में लंबे समय बाद चुनावी साल में सरकारी विभागों में नियुक्तियों के लिए जारी किए गए आवेदन खुद विभाग के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं, बताया जा रहा है कि राजस्व विभाग में पटवारी एवं लेखपाल के 525 पदों के लिए आए आवेदनों में अब तक किन्हीं भी पदों के लिए आये आवेदनों के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं, इन पदों के 1 लाख, 43 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने यानी एक पद के लिए करीब पौने तीन सौ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, इससे राज्य में बेरोजगारी की स्थिति की कलई भी खुल गई है,,,

बताया गया है कि इससे पहले वन आरक्षी के 1218 पदों के लिए 1 लाख 56 हजार अभ्यर्थियों ने यानी प्रति पद करीब 128 अभ्यर्थियों ने आवेदन आवेदन किये थे और करीब 98 हजार अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी, वहीं गत 6 नवंबर को राज्य के 13 विभागों में रिक्त स्नातक लेवल-1 के कुल 854 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन सर्वाधिक है, जिसमे 2 लाख 19 हजार आवेदन हुए थे यानी एक पद के लिए 256 से ज्यादा दावेदार थे, उल्लेखनीय है कि पटवारी एवं लेखपाल के पदों के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता स्नातक है, लेकिन आवेदन करने वालों में एमएससी, बीटेक, एमबीए पास करने वाले छात्र भी शामिल बताए गए हैं,,,।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *