14 वर्षीय किशोर को गर्दन पर सांप काटने के से परिजन ले गए तांत्रिक/ झाड़-फूंक वाले के पास, हो गई मौत,,,।

14 वर्षीय किशोर को गर्दन पर सांप काटने के से परिजन ले गए तांत्रिक/ झाड़-फूंक वाले के पास, हो गई मौत,,,।
Spread the love


देहरादून उत्तराखंड सांप के काटने से एक किशोर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सांप के काटने के बाद परिजन किशोर को अस्पताल ले जाने के बजाय तांत्रिकों के पास भटकते रहे। अगर समय पर उसे इलाज मिल जाता तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी, झाझरा के पास पौंधा रोड पर विनय सिंह का घर है। वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनका 14 वर्षीय बेटा साहिल शनिवार को दोपहर के समय घर पर सो रहा था। इस दौरान पास ही स्थित जंगल से एक करैत सांप उनके घर में घुस आया। सांप साहिल की गर्दन पर लिपट गया, साहिल ने उसे छुड़ाने का प्रयास किया तो सांप ने गर्दन पर काट लिया, घर में मौजूद साहिल के भाई-बहनों ने सांप को देखा तो शोर मचाना शुरू किया, शोर सुनकर साहिल के माता-पिता कमरे में आए देखा तो सांप तेजी से उनकी आलमारी के अंदर घुस गया। साहिल बिस्तर पर पड़ा था और उसकी गर्दन से खून बह रहा था, उसे तत्काल अस्पताल ले जाने की बजाय माता-पिता नंदा की चौकी में किसी तांत्रिक के पास ले गए, तांत्रिक ने झाड़-फूंक किया, लेकिन साहिल की हालत में सुधार नहीं आया। इसके बाद साहिल को कोटडा-संतूर में एक अन्य तांत्रिक के पास ले जाया गया, वहां भी काफी देर झाड़-फूंक चला, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा, साहिल की हालत ज्यादा बिगड़ने पर स्वजन उसे प्रेमनगर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया,अंधविश्वास की हद तो यह कि इसके बाद भी साहिल के माता-पिता उसे पौंधा क्षेत्र में एक अन्य तांत्रिक के पास ले गए, इधर, उनके पड़ोसियों ने वन विभाग को घर में सांप घुस आने की सूचना दी, इस पर रेस्क्यू टीम के जितेंद्र बिष्ट और सुदर्शन पंवार मौके पर पहुंचे। वन कर्मियों ने सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया,,,।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *