कोटद्वार नगर निगम ने व्यवसायिक तथा दूसरे प्रकार के सभी शुल्क वसूली के निर्णय को किया निरस्त,,,।

कोटद्वार नगर निगम ने व्यवसायिक तथा दूसरे प्रकार के सभी शुल्क वसूली के निर्णय को किया निरस्त,,,।
Spread the love

नगर निगम कोटद्वार की बोर्ड मीटिंग में सभी प्रकार की शुल्क बढोत्तरी का फैसला निरस्त किया गया

कोटद्वार गढ़वाल *** कोटद्वार नगर निगम ने व्यावसायिक तथा दूसरे प्रकार के सभी शुल्क वसूली के निर्णय को किया निरस्त- नगर निगम कोटद्वार द्वारा किसी भी प्रकार की टैक्स वसूली के निर्णय को निरस्त कर दिया है विदित हो कि कोटद्वार नगर में व्यवसायिक कर तथा दूसरे प्रकार के करों की बढ़ोत्तरी के खिलाफ विरोध के स्वर उठ रहे थे , आज नगर निगम कोटद्वार की महापौर हेमलता नेगी की अध्यक्षता में आयोजित अनौपचारिक बैठक में समस्त पार्षदों ने बहुमत के साथ फैसला लिया कि व्यवसायिक तथा दूसरे किसी भी प्रकार की शुल्क वसूली नही की जायेगी, बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम कोटद्वार द्वारा पूर्व में जारी किये गये नोटिसों पर कोई कार्यवाही नही की जायेगी तथा उन्हें निरस्त समझा जायेगा। वहीं नगर निगम द्वारा जारी भवन निर्माण हेतु NOC शुल्क में जो वृद्धि की गई है उसे निरस्त करते हुए शुल्क 1000 / रुपये ही रखने का निर्णय लिया गया है। उक्त जानका री नगर निगम कोटद्वार के बलभद्रपुर वार्ड से पार्षद अनिल नेगी/डब्बू तथा सिम्भलचौड़ वार्ड से पार्षद गिंदी दास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।पार्षद अनिल नेगी/डब्बू ने कहा कि इन फैसलों से कहीं ना कहीं कोटद्वार नगर के व्यापारियों तथा भवन निर्माण करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा,,,।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *