लगभग 40 वर्षों से बना गंदे पानी का तालाब मिलाप नगर रुड़की क्षेत्र वासियों की परेशानी,,,।(Video)

लगभग 40 वर्षों से बना गंदे पानी का तालाब मिलाप नगर रुड़की क्षेत्र वासियों की परेशानी,,,।(Video)
Spread the love

मिलाप नगर/ढंडेरा/रुड़की *** उत्तराखंड राज्य बने हुए लगभग 21 वर्ष होने को आ गया है रुड़की क्षेत्र की ढंडेरा फाटक मिलाप नगर के लोगों की उम्मीद जगी थी कि अब हमारे क्षेत्र का विकास व समस्याओं का निवारण होगा लेकिन लगभग 40 वर्ष से अधिक हो गया है मिलाप नगर क्षेत्र की समस्या जस की तस बनी हुई है,,,

Video
https://youtu.be/sTcER3SVxvE

क्षेत्र वासी इस समस्या से त्रस्त हैं आपको बताते हैं कि डेरा फाटक के नजदीक मिलाप नगर क्षेत्र में घनी आबादी वाली बस्ती के बीच एक तालाब जो कि आस,पास क्षेत्र के गंदे पानी की निकासी व बरसात के पानी से भरा हुआ है, जिसकी वजह से संक्रमण की बीमारी फैलने का कारण बना रहता है, पानी इतना गंदा व सड़ चुका है है कि आसपास क्षेत्र के लोगों को बदबूदार दुर्गंध का सामना करना पड़ता है, इस क्षेत्र में बरसात व घरों के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था वर्षों से नहीं बन पाई है क्षेत्र वासियों ने कई बार अपने विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक को इस समस्या से अवगत भी करा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई व कार्यवाही नहीं हुई है, केवल आश्वासन दिया जाता रहा है समस्या जस की तस बनी हुई है,,,।

K3 India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *